सीआईए सिरसा, सीआईए डबवाली तथा एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई

Sirsa News
ओढ़ा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट व छीना-झपटी की तीन वारदातें सुलझी,दो युवक काबू 

ओढ़ा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट व छीना-झपटी की तीन वारदातें सुलझी,दो युवक काबू

सिरसा (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण (Vikrant Bhushan) के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए सिरसा, सीआईए डबवाली तथा एंटी नारकोटिक सेल सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती 10 अगस्त की रात्रि को ओंढा क्षेत्र में हुई हुई लूटपाट की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो युवकों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। Sirsa News

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला की सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी गांव कमालू रामा मंडी पंजाब व मोनू पुत्र प्रवीण कुमार निवासी राम मंडी पंजाब के रूप में हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान लूटपाट की संपति तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व हथियार बरांमद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों के चार अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। Sirsa News

गौरतलब है कि बीती 10 अगस्त 2023 की रात्रि को अज्ञात युवकों ने हथियारों के बल पर औंढा थाना क्षेत्र में लूट पाट की वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों ने जगदीप निवासी घुंकावाली से एक मोबाइल फोन, 4600 रुपए की नगदी दो एटीएम तथा आधार कार्ड़ छीने थे ।इसके अलावा पकड़े आरोपियों ने ललित निवासी आन्नदगढ़ से एक मोबाइल फोन 1200 रुपए की नगदी तथा सिरसा निवासी संदीप व उसके साथी से दो मोबाइल व 7 हजार रुपए की नगदी छीनी थी । सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक घटनाओ के बारे में खुलासा होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– पांच युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 18 मोटरसाइकिल बरामद