पशुओं को मुंहखुर एवं गलघोटू से बचाव के लगेंगे टीके

Protect Animals sachkahoon

आज से शुरू होगा संयुक्त टीकाकरण अभियान

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में मुंहखुर एवं गलघोटू से बचाव का संयुक्त टीका (Protect Animals) लगवाया जा रहा है। यह टीका साल में दो बार लगाया जाता है, जिसके तहत पूरे हरियाणा में 31वें दौर का अभियान चलाकर राज्य के सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मुंहखुर एवं गलघोटू रोग एक खतरनाक बीमारी है।

मुंहखुर बीमारी में मुंह और खुर में छाले पड़ जाते हैं जिसकी वजह से पशु को चारा खाने व चलने में दिक्कत होती है जबकि गलघोटू रोग में तेज बुखार, गला सूजना, सांस न ले पाना आदि दिक्कतें होती है, जिसकी वजह से पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। इसमें पशुपालक को ईलाज के रूप में काफी आर्थिक हानि होती है। कई बार तो पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है।

इस वजह से हरियाणा सरकार ने पहल करते हुए पूरे राज्य में मुफ्त टीकाकरण अभियान (Protect Animals) चलाकर इन बीमारियों को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत 25 मई से प्रत्येक पशुपालक के पशुओं को पशुपालन विभाग की टीम उनके घर जाकर मुफ्त में टीकाकरण का कार्य करेगी। टीकाकरण के साथ-साथ सभी पशुओं की टेगिंग करके आईएनएपीएच पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

3,52,407 पशुओं को कवर करने का लक्ष्य

इस अभियान के तहत जिला फतेहाबाद में भी 352407 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिसके लिए 352407 खुराक विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला फतेहाबाद में 53 पशु चिकित्सकों की टीम इस अभियान हेतू बनाई गई है जोकि पशुपालकों के घर द्वार पर जाकर सभी पशुओं को टीके लगाएगी।

जिला फतेहाबाद में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुखविन्द्र सिंह ने जिला के सभी पशुपालकों को अपील करते हुए बताया है कि विभाग की टीम घर द्वार पर जाकर टीकाकरण का कार्य करेगी। इसलिए सभी पशुपालक, गौशाला समितियों के प्रबंधक, प्राइवेट डेरी संचालक अपने-अपने पशुओं के मुंहखुर एवं गलघोटू का टीका अवश्य लगवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।