9935 लोगों के मुफ्त ईलाज पर खर्च हुए 7 करोड़ 50 लाख रुपये

free treatment sachkahoon

नागरिकों के लिए वरदान बनी आयुष्मान योजना

  • लाभार्थियों ने ईलाज के बाद किया केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री का धन्यवाद

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। आयुष्मान भारत योजना जिला के नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला में इस योजना के तहत 9935 लोगों को अब तक मुफ्त ईलाज (Free Treatment) किया जा चुका है। उनके ईलाज पर 7 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। कुलदीप पुत्र गुलाब सिंह की रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत थी और वह सद्भावना अस्पताल, फतेहाबाद में ईलाज के लिए आया था। कुलदीप की रीढ़ ही हड्डी में डॉक्टरों द्वारा चैकिंग की गई और उसे ऑपरेशन की सलाह दी गई। कुलदीप के पास आयुष्मान योजना का कार्ड था।

अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड के आधार पर कुलदीप की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया, जो बिलकुल मुफ्त हुआ। जब मरीज के भाई से स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान मित्र ने बात की तो उसने बताया कि बिना आयुष्मान कार्ड के हमारे लिए ऑपरेशन करवाना बहुत मुश्किल था क्योंकि ऑपरेशन का खर्च लगभग 80 हजार रुपये था। कुलदीप और उसके परिवार ने केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।

13 वर्षीय हैप्पी का ऑप्रेशन हुआ नि:शुल्क

इसी प्रकार रतिया निवासी 13 वर्षीय हैप्पी की बाजू में दर्द और सूजन थी। डॉक्टरों ने भी उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी। हैप्पी का परिवार गरीब था और सर्जरी का खर्च (Free Treatment) वहन नहीं कर सकता था। उन्होंने अस्पताल के आयुष्मान मित्र से संपर्क किया तो इस परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हुआ था। आयुष्मान कार्ड के आधार पर सद्भावना अस्पताल, फतेहाबाद में हैप्पी का फ्री ऑपरेशन किया। आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने पर हैप्पी और उसके परिवार ने सरकार का धन्यवाद जताया।

अब तक 43,256 परिवारों के बन चुके गोल्डन कार्ड

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि योजना के तहत जिला में अब तक 9935 से अधिक मरीजों का निशुल्क ईलाज किया जा चुका है। इनके ईलाज पर सरकार द्वारा 7 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 43256 परिवारों (128458 लाभार्थी) के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त ईलाज उपलब्ध करवाना है।

‘‘आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितंबर 2018 को हरियाणा में लागू किया गया था। जिला के 6 सरकारी व 8 निजी अस्पतालों में लोगों का फ्री ईलाज किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले दिन से ही सभी प्रकार की बीमारियां कवर की जाती हैं। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को इसका लाभ मिलता है एवं भर्ती रहने के दौरान सभी प्रकार का खर्च योजना के तहत वहन किया जाता है।

डॉ. सुनीता सोखी, डिप्टी सीएमओ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।