मंदिरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : आस्ट्रेलिया

Australia-Hindu-Temple-Attack
मंदिरों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई : आस्ट्रेलिया

सिडनी (एजेंसी)। Vandalism Of Hindu Temple In Australia आस्ट्रेलिया ने आज भारत को आश्वस्त किया कि देश में मंदिरों पर हमला करने वालों और भारत में अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ यहां एडमिरल्टी हाउस में द्विपक्षीय बैठक में मोदी ने आॅस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में अल्बनीज से बात की।

2000 Rupee Note in UAE: 2 हजार के नोट भारत में कम विदेशों में मचा रहा हड़कंप, जानिये क्या है मामला

गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया | Australia Hindu Temple Attack

एडमिरल्टी हाउस में आगमन पर मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। बैठक में भारत आॅस्ट्रेलिया प्रवासन और आवागमन साझेदारी व्यवस्था (एमएमपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, ‘आॅस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर हमने पहले भी बात की थी, और आज भी हमने बात की है। भारत और आॅस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्त्व अपने विचारों या अपने एक्शन से आघात पहुंचाए, यह हमें स्वीकार्य नहीं है।

हमारे लोकतांत्रिक मूल्य हमारे संबंधों का मूल आधार | Vandalism Of Hindu Temple In Australia

प्रधानमंत्री अल्बनीज ने इस सन्दर्भ में जो कदम उठाए हैं मैं उसके लिए उनका धन्यवाद देता हूँ। और साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर आश्वस्त किया कि वो ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते रहेंगे। मोदी ने अल्बनीज के साथ एक साल में छह मुलाकात होने का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमारे व्यापक संबंधों की गहराई, हमारे विचारों में सामंजस्य तथा हमारे सहयोग की परिपक्वता को दशार्ता है। अगर क्रिकेट की भाषा में कहें, तो हमारे संबंध टी-20 मोड में आ गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘हमारे लोकतांत्रिक मूल्य हमारे संबंधों का मूल आधार हैं। हमारे सम्बन्ध आपसी विश्वास और सम्मान पर आधारित है। आॅस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय हमारे दोनों देशों के बीच एक जीवंत सेतु है। कल शाम मैंने और ल्बनीज ने हैरिस पार्क के ‘लिटिल इंडिया’ का अनावरण किया। उनकी लोकप्रियता को भी मैंने वहाँ महसूस किया। मोदी ने कहा कि आज अल्बनीज से वार्ता में हमने अगले दशक में अपनी समग्र रणनीतिक साझीदारी को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने पर बात की। नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार में चर्चा की। पिछले साल भारत आॅस्ट्रेलिया ईसीटीए लागू हुआ। आज हमने सीका- समग्र आर्थिक सहयोग समझौते पर फोकस करने का निर्णय किया।”

निवेश तथा तकनीकी सहयोग पर बात करेंगे | Vandalism Of Hindu Temple In Australia

उन्होंने कहा कि इससे हमारे व्यापार और आर्थिक सहयोग को और मजबूती तथा नए आयाम मिलेंगे। खनन और बहुमूल्य खनिजों के क्षेत्र में अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर सकारात्मक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के लिए हमने ठोस कदमों की पहचान की। ग्रीन हाइड्रोजन पर एक कार्य बल के गठन का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कल आॅस्ट्रेलियाई सीईओ से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर उनकी उपयोगी बात हुई। और आज वह बिजनेस राउंड टेबल में व्यापार, निवेश तथा तकनीकी सहयोग पर बात करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और आस्ट्रेलिया ने समग्र रणनीतिक साझीदारी को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से आज यहां रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवास एवं आवागमन और जनता के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया। दोनों नेताओं ने मार्च 2023 में नई दिल्ली में आयोजित भारत आस्ट्रेलिया प्रथम वार्षिक शिखर सम्मेलन को याद किया और बहुआयामी भारत-आॅस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझीदारी को और व्यापक एवं गहरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

प्रारंभिक पेशेवर योजना विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई Vandalism Of Hindu Temple In Australia

दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, महत्वपूर्ण खनिजों, शिक्षा, प्रवास एवं आवागमन तथा जनता के बीच संबंधों में सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा की। दोनों पक्षों ने भारत आॅस्ट्रेलिया प्रवासन और आवागमन साझेदारी व्यवस्था (एमएमपीए) पर हस्ताक्षर करने का स्वागत किया, जो छात्रों, पेशेवरों, शोधकतार्ओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के आवागमन को आगे बढ़ाएगा, जिसमें मैट्स (प्रतिभाशाली लोगों के लिए गतिशीलता व्यवस्था) नामक एक नया कुशल मार्ग शामिल है। प्रारंभिक पेशेवर योजना) विशेष रूप से भारत के लिए बनाई गई है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों पर भी चर्चा | Vandalism Of Hindu Temple In Australia

उन्होंने भारत-आॅस्ट्रेलिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स के संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया, जो स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और तैनाती में तेजी लाने के अवसरों पर सलाह देगी, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर, ईंधन कोशिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे और मानकों और विनियमों को तय करने में योगदान करेगी। मोदी ने ब्रिस्बेन में भारत के महावाणिज्य दूतावास की स्थापना में समर्थन के लिए आॅस्ट्रेलिया को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया, जो एक नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर आधारित हो। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों पर भी चर्चा की।

अल्बनीज ने भारत की जी20 अध्यक्षता और पहलों के लिए आॅस्ट्रेलिया के पुरजोर समर्थन को व्यक्त किया। प्रधानमंत्री इस वर्ष सितंबर में नयी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अल्बनीज को आने का न्योता दिया। मोदी ने कहा, ‘भारत-आॅस्ट्रेलिया संबंधों का परिप्रेक्ष्य केवल हमारे दो देशो तक सीमित नहीं है। यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और विश्व कल्याण से भी जुड़ा है। मोदी ने इस साल भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रधानमंत्री अल्बनीज और सभी आॅस्ट्रलियाई क्रिकेट फैन्स को भारत आने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि उस समय भारत में क्रिकेट के साथ साथ दिवाली की चमक और धूमधाम भी देखने को मिलेगी।