वीटा ने घी के 26 रुपये प्रति लीटर तक घटाए दाम

Vita Ghee
वीटा ने महंगाई की मार से पिस रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए वीटा घी के घटाए दाम।

15 लीटर टीन पर मिलेगी 36 रूपये प्रति लीटर की छूट

सिरसा (सच कहूँ न्यूज) वीटा ने महंगाई की मार से पिस रहे लोगों को बड़ी राहत देते हुए वीटा घी (Vita Ghee) के दामों में प्रति लीटर 26 रूपये तक की कटौती करने का निर्णय लिया है। अब वीटा घी के एक लीटर से लेकर 5 लीटर तक की पैकिंग पर प्रति लीटर 26 रूपये की छूट मिलेगी। वहीं 15 लीटर के टीन पर प्रति लीटर 36 रूपये की कटौती की है। यह रेट 8 मई से ही लागू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:– Mobile Charger: चार्जर खरीदते समय बरतें ये सावधानियां

वीटा मिल्क प्लांट सिरसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशम्बर सिंह ने बताया कि वीटा ने लोगों के हित को मद्देनजर रखते हुए घी के दामों में भारी कटौती की है। वीटा द्वारा एक लीटर पोली पैक के दाम अब 705 की बजाय 679 रुपये, 2 लीटर टीन का दाम 1420 की बजाय 1368, 5 लीटर टीन का रेट 3535 की जगह 3405 रुपये जबकि 15 लीटर टीन का नया दाम 9810 रूपये तय किया गया है। उन्होंने बताया कि वीटा ने गाय की घी (Vita Ghee) के दाम भी घटाए हैं। गाय घी का 5 लीटर टीन अब 3455 व 15 लीटर का टीन 9960 रूपये में उपलब्ध रहेगा। मार्केटिंग इंचार्ज कृष्ण बंसल ने बताया कि यह कमी कंज्यूमर पैक और थोक पैक की कीमतों में समान तौर पर होगी तथा पैक की कीमत वीटा के बूथ, रिटेल स्टोर व समितियों में एक समान मिलेगी।