शादी-समारोह में राम रहीम का जलवा

Saint Dr. MSG
Saint Dr. MSG स्वांती बूंद दर्श की देकर खत्म करी प्रतीक्षा...

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए समाज में आ रहा बदलाव

  • युवाओं में बढ़ रही नशावृति पर लगेगा अंकुश: एडवोकेट

यमुनानगर। (सच कहूँ/लाजपतराय) जिला यमुनानगर के गांव बुबका में सच कहूँ के ब्यूरो प्रमुख लाजपतराय इन्सां की बेटी नवीना राय इन्सां की दिलजोड़ माला डालकर शादी सम्पन्न हुई। शादी समारोह के दौरान जहां पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए किए गए मानवता भलाई कार्यों की समारोह में शामिल लोग खूब सराहना कर रहे हैं। ओर आमजन में भी शादी समारोह के दौरान किए गए मानवता भलाई कार्यों की काफी प्रशंसा की जा रही हैं। ओर कह रहे है कि हर किसी को ऐसे कार्य कर ही अपने खुशी के आयोजनों को संजोना चाहिए।

यह भी पढ़ें:– कान साफ करने का गुरु जी ने बताया सही तरीका

जिससे समाज से बुराइयां खत्म होगीं, वहीं शादी समारोह के दौरान किए गए इन कार्यों से जरूरतमंदों को मदद मिलेगी व पर्यावरण को लाभ मिलेगा व युवाओं में बढ़ रही नशावृति पर भी अंकुश लगेगा। शादी समारोह में पहुंचे कुछ गणमान्य जनों ने अपने विचार कुछ इस प्रकार से व्यक्त किए।

पौधारोपण कर नवयुगल ने शादी की रस्म की पूरी: एडवोकेट

शादी समारोह कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा एंटी करप्शन सोसायटी के अध्यक्ष अधिवक्ता वरयाम सिंह ने कहा कि बेटी की शादी में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश सराहनीय हैं। देश को पर्यावरण बचाने की बहुत जरूरत हैं। कोविड के दौरान पर्यावरण के महत्तव का देश की जनता को पता चला था। अगर ऐसे ही हर शादी समारोह में पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण किया जाए तो भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को बीमारियों से बचाने का काम करेगा।

सामाजिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी युवाओं के लिए प्ररेणा: निर्मल

युवा पत्रकार निर्मल सैनी ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मानवता भलाई कार्य बेहतरीन हैं। शादी समारोह के दौरान इन कार्यों की रूपरेखा बनाकर किया जाना समाज के लिए प्ररेणादायी होगा। जिससे युवापीढ़ी को प्ररेणा मिलेगी। ओर शादी समारोह में युवाओं में बढ़ते नशे के सेवन पर भी रोक लग सकेगी।

शादी समारोह में मानवता भलाई कार्य करना सराहनीय: सैनी रादौर से शादी कार्यक्रम में पहुंचे एडवोकेट एंव पार्षद रविन्द्र सैनी ने कहा कि आज शादी समारोह केवल एक एंजोएमैट कार्यक्रम बन कर रह गए हैं शादी समारोह में ऐसे मानवता भलाई व सामाजिक कार्य किए जाए तो आमजन मानस को समाज व पर्यावरण से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। जिससे वे भविष्य में इन कार्यों को फॉलो कर समाज व पर्यावरण को बचाने का काम करेंगें। ओर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्ररेणा पर चलते हुए पत्रकार लाजपतराय इन्सां द्वारा अपनी बेटी की शादी कार्यक्रम के अवसर पर मानवता भलाई कार्यो का किया जाना सराहनीय हैं।

करोड़ों डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई कार्यों को कर रहे फॉलो: डॉ. कर्मबीर

ब्लॉक पे्रमी सेवक डॉ. कर्मबीर इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को करोड़ों की संख्या में साध-संगत फॉलो कर रही हैं ओर चलाए गए 153 मानवता भलाई कार्यों को कर समाज व देश को दिशा देने का काम कर रही हैं। इन कार्यों को कर डेरा श्रद्धालु अपनी खुशी मनाते हैं ऐसे ही पत्रकार प्रेमी लाजपतराय इन्सां ने अपनी बेटी की शादी समारोह के अवसर पर जहां नवयुगल ने पौधारोपण किया, वहीं जरूरतमंद परिवार को राशन किट दी व जननी सत्कार मुहिम के तहत एक गर्भवती महिला को पोष्टिक आहार किट दी। वहीं डीजे के स्थान पर पूज्य गुरु जी के भजन व डेप्थ कम्पेन मुहीम गाने चलाए गए जिससे शादी में पहुंचा हर एक व्यक्ति उत्साहित दिखा।

शादी समारोह में बजने वाले असंस्कारिक गाने बन रहे युवाओं के नैतिक पतन का कारण: पांचाल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय बापा से कार्यक्रम में पहुंचे प्राध्यापक हिन्दी राकेश पांचाल ने कहा कि शादी समारोह में डीजे सिस्टम के स्थान पर नामचर्चा का आयोजन बहुत ही अच्छा लगा जो गणमान्य जनों के साथ साथ सर्वसम्बधि जनो के आकर्षण का केन्द रही। जिसमें कविराजो द्वारा गाई जा रही भक्ति से ओतप्रोत भजन वाणी पंडाल में मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। जबकि आम देखा जाता है कि आज शादी समारोह में असंस्कारिक गांने बजते सुनाई देते है जो युवाओं के नैतिक पतन का कारण बन रहे हैं। अगर शादी समारोह में शब्दवाणी व अध्यात्म ज्ञान का सुमेल होगा तो निसंदेह युवा पीढी का संस्कारिक स्तर उंचा होगा, इसलिए आमजन को शादी समारोह के दौरान ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।