अलसुबह हल्की बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं किसानों के चेहरे खिले

(Light Rain)
डबवाली/राजमीत इंन्सा | हरियाणा में शनिवार देर रात से मौसम ने करवट बदली और रात को आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे और कई एरिया में रविवार को अलसुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सबसे गर्म दिन रहा जिसमें पारा 42.7 डिग्री तक पहुंचा रविवार सुबह हल्की बूंदाबांदी से जहां तापमान में गिरावट आई वहीं लोगों ने राहत की सांस ली। वही किसानों द्वारा की गई नरमा की बिजाई को भी बारिश का फायदा हुआ। पिछले कई दिनों से तापमान में वृद्धि के चलते जिन किसानों ने अगेती बिजाई की हुई थी वह तेज धूप से जल रही थी वह किसानों ने भी बारिश से राहत महसूस की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।