Ravindra Jadeja: अपना शतक भूल रवींद्र जडेजा ने कोहली को क्यों बनाया ‘विराट’?

World Cup 2023

Ravindra Jadeja: नई दिल्ली। रवींद्र जडेजा ने रविवार को कोलकाता में अपने 49वें वनडे रिकॉर्ड-तोड़ शतक के लिए विराट कोहली की प्रशंसा की, जिसने भारत की बड़ी जीत की नींव रखी। एक उपलब्धि, जिसने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने दोपहर में ईडन गार्डन्स के धीमे, टर्निंग विकेट पर एक मुश्किल दौर से टीम को बाहर निकाला।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा, ‘दोपहर में टर्न था और यह धीमा था, इसलिए बल्लेबाज अच्छा हिट नहीं कर सके। लेकिन इसका श्रेय विराट और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने स्पिनरों को संभाला, यह बहुत अच्छा था। मैं कहूंगा कि यह उनके लिए भी विशेष है क्योंकि दोपहर में विकेट जिस तरह का था। एक समय ऐसा लगा कि 260-270 भी ठीक है और उस समय स्ट्राइक रोटेट करना और बाउंड्री लेना, मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए, बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है’ World Cup 2023

300 से ऊपर का स्कोर करना और नॉट आउट रहना, बहुत बड़ी उपलब्धि | World Cup 2023

‘‘तो, खासकर जब टीम रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी, उनके दोनों स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, और ऐसे समय में स्ट्राइक रोटेट करना, बाउंड्री लगाना और 300 से ऊपर का स्कोर हासिल करना और नॉट आउट रहना – यही है एक बहुत बड़ी उपलब्धि और उनकी ओर से एक बहुत बड़ा प्रयास”। World Cup 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा भारत को अच्छी शुरूआत दिलाने के बाद बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनरों केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने रन गति को कम किया। महाराज द्वारा स्क्वायर टर्न की गई गेंद पर शुबमन गिल को आउट करना, भारतीय बल्लेबाजों के लिए इंतजार कर रही चुनौती का संकेत देता है।

लेकिन श्रेयस अय्यर के ठोस सहयोग से निश्चिन्त कोहली ने भारत को मुश्किल दौर से बाहर निकाला। प्रोटियाज के मुख्य कोच रॉब वाल्टर्स भी इस बात से सहमत थे कि उनकी टीम ने जितना चाहा था उससे कहीं अधिक स्वीकार किया और पिच पर किसी भी दोष को टाल दिया। World Cup 2023

वाल्टर्स ने खेल के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच को दोष देना मेरे लिए बहुत अदूरदर्शितापूर्ण और अनुचित होगा।’ ‘एक टीम 320 रन बनाती है और हम 80 रन पर आउट हो जाते हैं। यह सही नहीं लगता, ‘तो, निष्पक्ष होने के लिए, जैसा कि मैंने कहा, उस पिच पर 320 बहुत अधिक था। मुझे लगता है कि हम सभी उस पर विचार करेंगे और कहेंगे कि वह शायद 70 या 80 बहुत अधिक था। लेकिन दूसरी तरफ, मुझे लगता है कि भारत श्रेष्ठ था। और मैं इसके लिए पिच को दोष नहीं दूंगा।’ World Cup 2023

यह भी पढ़ें:– Timed out in cricket: इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत कि अंपायर ने बिना खेले ही आउट करार दे दिया!…