कबड्डी में भी प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने धाक जमाई: गुलबहार सिंह

Women players of Kabaddi sachkahoon

हरियाणा राज्य अंर्तमहाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला टीमों के बीच हुए मुकाबले

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। मनोहर मैमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित छठी हरियाणा राज्य अंर्तमहाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन लड़कियों के वर्ग में अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के तौर पर डिस्ट्रीक गर्वनर रोटरी क्लब 3090, वर्ष 2022-23 गुलबहार सिंह एडवोकेट और कॉलेज मैनेजमेंट सदस्य रमेश जिंदल ने भाग लिया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज गर्वनिंग बॉडी सदस्य हिमांशु गेरा व एमएम कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुलबहार सिंह एडवोकेट ने कहा कि कबड्डी जैसे खेलों में भी प्रदेश की बेटियों ने अपनी धाक जमाई है।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोतिगाओं में बेटियों ने अपने दम-खम का प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। रमेश जिंदल और हिमांशु गेरा ने प्रतियोगिता में महिला खिलाडिय़ों के दांव-पेच देखकर उन्होंने बेटियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व दूसरे दिन प्रतियोगिता के पहले सेशन में मुख्यअतिथि के तौर पर सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा की पूर्व प्राचार्या वीना गोदारा ने भाग लिया और प्रतियोगिता में भाग ले रही महिला खिलाड़ियों से परिचय कर उनका उत्साहवर्धन किया।

16 से 18 दिसम्बर तक लड़कों के बीच होंगे मैच

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 दिसम्बर तक चलेगी जिसमें 16 दिसम्बर तक लड़कियों के मुकाबलें होंगे वहीं 16 से 18 दिसम्बर तक लड़कों के बीच मैच करवाए जाएंगे। डॉ. हवा सिंह और प्रो. मिलखराज ने भी प्रदेश के कॉलेजों से आई महिला खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिय़ाखेड़ा के प्राचार्य डॉ. हवा सिंह और प्रो. मिलखराज ने भाग लिया।

दूसरे दिन के मुकाबलों में रोहतक की खिलाड़ियों का रहा दबदबा

फतेहाबाद। हरियाणा राज्य अंर्तमहाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. रामगोपाल काजल व प्रो. पुनीत सहारण ने बताया कि मंगलवार को महिला वर्ग में पहला मुकाबला वीएमएम कॉलेज रोहतक और एसडीएमएमवी नरवाना के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच को रोहतक की टीम ने 49-26 के अंतर से जीतकर अगले राऊंड में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला एमकेजेके रोहतक और गर्वमेंट कॉलेज गोहाना के बीच हुआ। इस मुकाबले में रोहतक की टीम ने 31-18 के अंत से जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज सिरसा व एनबीजी एसएम कॉलेज सोहना के बीच हुआ, जिसमें सिरसा की टीम ने 31-05 के अंत से जीत हासिल कर अगले राऊंड में जगह बनाई। इससे पूर्व शाह जीएसजे गर्ल्ज कॉलेज सिरसा ने गर्वमेंट कॉलेज रतिया को 33-13 और जीबीजी एसएम कॉलेज सोहना ने आईजी कॉलेज टोहाना को 26-15 के अंतर से हराया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।