IMD Rain Alert: आपने मई में ऐसा मौसम नहीं देखा होगा, गर्मी का कोई नामो निशान नहीं

IMD Alert Rain

नई दिल्ली। इस बार मौसम ने सबको हैरान कर दिया है। आज मई का पहला दिन है और गर्मी का कोई नामा निशान नहीं है। अभी तक घरों में कुलर, एसी चलने की नौबत नहीं आई है। दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड के कर्इं क्षेत्रों में आज बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना है। मई के पहले दिन, दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो एक-दो दिन में 18 डिग्री तक गिर सकता है। दिल्‍ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्‍ली में 7 मई तक बारिश होती रहेगी।

24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना | IMD Rain Alert

दिल्‍ली-एनसीआर ही नहीं, देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है। उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल, यूपी समेत कई राज्यों में बेमौसम बारिश ने हालत खराब कर दी है। भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा 3 मई तक रोक दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश और आंधी की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आंधी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ दो मई से सक्रिय हो रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।