अजीमगढ़ मोहल्ले में पुरानी रंजिश के चलते की युवक की हत्या

Abohar News
घटना के बाद अस्पताल में जानकारी जुटाती हुई पुलिस और इनसेट में मृतक युवक सुनील।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। शहर के अजीमगढ़ (Azamgarh) मोहल्ले में एक युवक की तेजधार हथियारों से ताबड़तोड हमला कर हत्या कर दी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल में रखवाया है व जांच व हमले के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों का गठन कर दिया गया है। Abohar News

जानकारी अनुसार सुनील कुमार पुत्र भजन लाल 25 साल अजीमगढ़ की गली नंबर 10 निवासी सेलून का काम करता था। उसे कबूतर पालने का शौक था। वह रात को अपने घर में अपने दो दोस्तों को कबूतरों के खुड्डे दिखा रहा था कि इस दौरान कोई युवक आया व उसे बाहर बुलाया व उसे बातों-बातों में थोड़ी दूर ले गया जहां 20-25 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। सिर पर कापों से 15-20 वार किए गए जिससे उसकी खोपड़ी छलनी छलनी हो गई। मोहल्ले में शोर होने पर लोग एकत्रित हुए तो हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए। Abohar News

घटना का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे व उसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पाल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मृतक सुनील की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी व उसके तीन माह की एक बच्ची है। Abohar News

घटना का पता चलते ही सिटी नंबर 2 के एडीशनल एसएचओ जसविंदर सिंह, डीएसपी अरुण मुंडन, एसपीडी मौके पर पहुंचे व परिजनों से बात कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी अरुण मुंडन ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है व जल्द ही आरोपितों को काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा व सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ समय पहले पत्तरेवाला के कुछ युवकों की सुनील से झगड़ा हुआ था तब इनका राजीनामा हो गया था। लेकिन तब से यह युवक उससे रंजिश रखते थे व हत्या का कारण भी इसी रंजिश ही बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि सुनील को सुबह से ही धमकियां मिल रही थी यहां तक कि उसके मर्डर के बाद भी उसके मोबाइल पर धमकियां आ रही थी। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर काल डिटेल निकालने की कारवाई शुरू कर दी है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– रात को घर के बाहर लेटे व्यक्ति पर दागी गोलियां