‘दूध के व्यवसाय को अपनाएं युवा’

Cow Milk

पशुओं से ज्यादा उत्पादन लेकर परिवार, प्रदेश व देश की उन्नति में अग्रणी बनें : डॉ. रमेश कुमार

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब नेशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सच्चा खेड़ा के तत्वावधान में 3 दिवसीय डेयरी प्रशिक्षण (Milk Business) कार्यक्रम वीरवार को संपन्न हो गया। इस मौके पर 23 मई को लुवास यूनिवर्सिटी हिसार से आए हुए वैज्ञानिक डॉ. रमेश कुमार 24 मई को, डॉ. राजेंद्र सिंह श्योकंद और 25 मई को सतबीर शर्मा व केन्द्र के निदेशक डॉ. रमन शीलवन्त और केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरूआत में डॉ. रमेश कुमार ने हरियाणा प्रदेश के किसान व युवा दूध उत्पादन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाए हुए हैं।

आधुनिक पशुपालन के तौर-तरीकों को अपनाने के साथ-साथ इस व्यवसाय को और भी आगे विकसित किया जा सकता है। यदि पशु-पालक महिलाएं, बेरोजगार नौजवान व पशुपालक यहां पर आकर प्रमुख जानकारी जैसे कि नस्ल सुधार कार्यक्रम, नवजात पशुओं की देखभाल, पशुघर व्यवस्था, पशु आहार (Milk Business) कैसे बनाए व खिलाएं, खनिज मिश्रण का पशु जीवन में महत्व क्या है, इस बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर पशुपालक अपने पशुपालन व्यवसाय में इन्हें लागू करेंगे।

अपने पशुओं से ज्यादा उत्पादन लेकर अपने परिवार, प्रदेश व देश की प्रगति व उन्नति में अग्रणी होंगे। उन्होंने पशुपालन के बारे में उनकी देख-रेख व पशुओं को बिमारियों से किस प्रकार बचाया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। केन्द्र के निदेशक डॉ. रमन शीलवन्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जगहों से प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। केंद्र निदेशक डॉ. रमन शीलवन्त ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया।

केन्द्र द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके इलावा मधुमक्खी पालन, पोल्ट्री फार्मिंग, खुम्ब उत्पादन व मछली पालन प्रशिक्षण कार्यक्रमो से पहले नामदर्ज करवाना पडता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।