कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी, 2.84 लाख से अधिक हुए स्वस्थ

coronavirus

नयी दिल्ली l देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के बीच दूसरे दिन भी नये मामलों की संख्या से दो लाख से नीचे रही वहीं इसकी तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही और 2.84 लाख मरीजों ने इस बीमारी को मात दी जिससे सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.04 फीसदी रह गयी। इस बीच शुक्रवार को 30 लाख 62 हजार 747 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 20 करोड़ 89 लाख 02 हजार 445 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,73,790 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 77 लाख 29 हजार 247 हो गया। इस दौरान दो लाख 84 हजार 601 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 51 लाख 78 हजार 011 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1 लाख 14 हजार 428 कम होकर 22 लाख 28 हजार 724 रह गये हैं , हालांकि इसी अवधि में 3617 अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 22 हजार 512 हो गयी है। देश में रिकवरी मामलों की बढ़कर 90.80 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.16 फीसदी है।

कोरोना अपडेट राज्य:

महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11,904 घटकर 2,91,848 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 31,671 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 53,07,874 हो गयी है जबकि 973 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 93,198 हो गया है।

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 4146 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,38,210 रह गयी है तथा 26,270 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,24,405 हो गयी है जबकि 194 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8257 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 29,830 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 3,72,394 रह गयी है। वहीं 401 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 27,806 हो गया है। राज्य में अब तक 21,46,621 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 1797 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 14,581 रह गयी है। यहां 139 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 23,951 हो गयी है। वहीं 13,85,158 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले 474 कम होकर 37,793 रह गये हैं, जबकि अब तक 3226 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,30,025 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 6420 घटकर 1,80,362 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 14,66,990 हो गयी है जबकि 10,634 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 662 घटकर 3,12,386 हो गयी है तथा 486 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 22,775 हो गयी है। वहीं 16,74,539 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 6026 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 52,244 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20,053 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 16,13,841 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले 2488 घटकर 46,932 रह गये हैं। वहीं 9,05,361 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,915 हो गयी है।
मध्य प्रदेश: सक्रिय मामले 4005 घटकर 34,322 रह गये हैं तथा अब तक 7,33,496 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 7891 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले 3267 घटकर 44,964 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,00,651 हो गयी है जबकि 14,180 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात: सक्रिय मामले 5471 घटकर 43,611 रह गये हैं तथा अब तक 9761 लोगों की मौत हुई है। वहीं 7,50,015 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: सक्रिय मामले 3114 घटकर 25,075 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8035 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,18,959 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7348 घटकर 1,09,806 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15,120 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 12,18,516 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले 3638 कम होकर 24,810 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5004 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,72,868 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य राज्य:
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8181, उत्तराखंड में 6261, झारखंड में 4945, जम्मू-कश्मीर में 3795, असम में 3168, हिमाचल प्रदेश में 3056, ओडिशा में 2651, गोवा में 2570, पुड्डुचेरी में 1476, मणिपुर में 761, चंडीगढ़ में 735, मेघालय में 544, त्रिपुरा में 498, नागालैंड में 343, सिक्किम में 243, लद्दाख में 187, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 113, अरुणाचल प्रदेश में 111, मिजोरम में 35, लक्षद्वीप में 29 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।