100 छात्रों के साथ 100 घंटे बितायें वैज्ञानिक : मोदी

Indian, Farmer, Jammu, Modi

इंफाल (वार्ता):

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वैज्ञानिकों से दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के 100 छात्रों के साथ 100 घंटे बिताने की अपील की ताकि उनके मन में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ायी जा सके। श्री मोदी ने यहां मणिपुर विश्वविद्यालय में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए कहा, “वैज्ञानिक और सामाजिक जिम्मेदारी समय की आवश्यकता है।”

साथ ही उन्होंने जानना चाहा कि क्या हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे बच्चे भारत में विज्ञान को पर्याप्त रुप से समझ पा रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों को प्रति वर्ष दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के 100 छात्रों के साथ 100 घंटे बिताने चाहिए ताकि उनके मन में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ायी जा सके।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।