हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Saint Dr. MSG...

    Saint Dr. MSG ने चिट्ठी में बख्श दी बड़ी सौगातें

    pita ji

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध संगत आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन गुरगद्दी दिवस (महापरोपकार दिवस) परमार्थी कार्य कर मनाया। महापरोपकार दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी धाम सरसा में विशाल नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद क्रम वाइज कविराजों ने शब्दवाणी से साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा भेजी गई चिट्ठी को साध-संगत को सुनाया गया। पढ़ते हैं पूज्य गुरु द्वारा भेजी गई चिट्ठी…

    हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादार व सेवादारों सबको ‘महापरोपकार दिवस’ की बहुत-2 बधाईयाँ व आशीर्वाद।
    धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा
    हमारे करोड़ों प्यारे व आँखों के तारे बच्चो, आप सब के सिरों पर हमारे दोनों हाथों से ‘आशीर्वाद’। आप सबको हम याद नहीं करते क्योंकि एक पल भी आपको भुलते ही नहीं हम। हर समय आप सबके लिए परम पिता शाह सतनाम व शाह मसतान जी से, हम आपके हर अच्छे कार्य व सेहत के लिए प्रार्थना करते रहते हैं। जो भी सेवादार व साध-संगत ‘अगस्त’ व ‘सितंबर’ में अलग-अलग जगहों, आश्रमों में, ‘नामचर्चाओं’ में शामिल होकर खुशियां मनाते हो, सतगुरू जी हर बार आपको ‘भण्डारों’ की नई-2 खुशियां प्रदान करें व सेवा सुमिरन में मन लगवाएं।

    हम सुबह 4 बजे से 5:30 AM व शाम को 6 से 7:30 PM के बीच में आप सबके लिए, MSG गुरू रूप में स्पेशल प्रार्थना करके ‘रहमतें, खुशियां’ भेजते रहते हैं रोजाना। जो भी इस समय पर (हमें दिए दो वायदों पे पक्का रहके) थोड़ा सुमिरन करेगा, उसे हम एमएसजी के रूप में ‘नूरानी’ नजारे, परम पिता परमात्मा से जरूर व जल्दी दिलवाएंगे।

    हमारे प्यारे बच्चो, हमने MSG के रूप में जब से डेरा सच्चा सौदा बना है तबसे लेकर आज तक आप सबको हमेशा राम-नाम से, मानवता व सृष्टि के भलाई के लिए व अच्छे कर्म व नि:स्वार्थ भावना से सबसे प्रेम करने के लिए प्रेरित किया था, कर रहे हैं व हमेशा करते रहेंगे। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज हम आप सब बच्चो से, आप के पवित्र दिवस, एक प्रण करवाना चाहते हैं कि ‘‘आप हमारे करोड़ो प्यारे बच्चे सदैव एकता रखेंगे व अपने एमएसजी गुरू के वचनों को 100 प्रतिशत मानेंगे।’’ हाथ खड़े करें। नारा लगाकर हाथ नीचे कर लें। सतगुरू जी आपको नई खुशियां व आप सबकी सबसे बड़ी मांग जल्द से जल्द पूरी करें। आशिर्वाद।

    हमारे प्यारे बच्चो, हमने समाज से बुराईयाँ व नशों को छुड़ाने का जो कार्य एमएसजी गुरू के रूप में शुरू कर रखा है, हमें बहुत ज्यादा खुशी व गर्व है कि आप सब इन कार्यों को तन, मन व धन से व पूरी लगन से इन कार्यों को बढ़-चढ़ के पूरा करने में दिन-रात लगे हैं। हम एमएसजी गुरू रूप में आपको यह वचन देते हैं कि जैसी सेवा आप करें, सतगुरु राम से, आपको उससे लाखों गुणा बढ़ कर ‘बरकतें’ व खुशियां दिलवाएंगे। दोनों जहां की खुशियों के ढेÞर आपके तन व घरों में लगवाएंगे। आशीर्वाद।

    -दासन दास
    -गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां
    22-9-2022
    एमएसजी

    saintdrmsg

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here