हाउती में संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले में अब तक 140 लोगों की मौत

Yemen

अदेन (एजेंसी)

यमन के सरकारी सुरक्षा बलों ने बुधवार को हाउती विद्रोहियों पर 3719 बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इस दौरान दिसम्बर से अब तक 140 नागरिकों की मौत हो गयी। राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता अब्दु माजली ने उत्तरी प्रांत मारिब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा 18 दिसंबर 2018 के बाद से होदेइदाह प्रांत में हाउती विद्रोहियों ने 3719 संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। माजली ने कहा कि इस दौरान 140 नागरिक मारे गये है और 811 अन्य घायल हुए है इसमें अधिकतर महिलायें और बच्चे है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।