अमृतसर में 15 लाख का सोना लूटा

दुकान में काम कर रहे थे कारीगर

  • पिस्टल दिखा लेकर भागे बदमाश

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के अमृतसर में सुनार की दुकान पर 2 लुटेरों ने गन पॉइंट पर 15 लाख के सोने की लूट लिया। लुटेरों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं बाजार में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों का चेहरा साफ नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। गुरु बाजार के लव ने बताया कि सुबह के समय दुकान के अंदर कारीगर काम कर रहे थे। बाकी बाजार अभी बंद था। इसी दौरान दो युवक दुकान के अंदर आ गए। युवक ने कारीगर के हाथ से सोने की पतरी को छीन लिया।

यह भी पढ़ें:– सिलेन्डर फटने की सूचना पर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

लड़का जैसे ही आगे बढ़ा, युवक ने अपनी शॉल में से पिस्टल निकाल ली। जिसके बाद आरोपियों ने 300 ग्राम के करीब सोना चुराया और फरार हो गए। लुटेरों की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई। लव ने बताया कि उन्होंने गुरु बाजार में लगे अन्य कैमरों को भी खंगाला। एक कैमरे में शॉल लपेटे हुए लुटेरे का चेहरा साफ दिख गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।