नागपुर में चॉकलेट खाने के बाद 17 छात्रों की तबीयत बिगड़ी

World Chocolate Day
World Chocolate Day: ब्लड शुगर कंट्रोल-दिल की बीमारियों से राहत, चॉकलेट से शरीर को फायदे

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ओर से बांटी गई चॉकलेट खाने से 17 छात्र बीमार हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नागपुर में सीताबुल्डी स्थित मदन गोपाल उच्च विद्यालय के 17 छात्र लंच ब्रेक के दौरान स्कूल परिसर के बाहर खेल रहे थे और चॉकलेट खा रहे थे, जिसे एक अज्ञात व्यक्ति ने दिया था। उस व्यक्ति ने अपना जन्मदिन होने की बात कह कर छात्रों के बीच चॉकलेट बांटी थी। चॉकलेट खाने के एक घंटे के भीतर, लगभग 17 छात्रों ने सीने में दर्द की शिकायत की और मिचली महसूस की। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें तुरंत पास के लता मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। इस सिलसिले में आगे की जांच चल रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।