नशा तस्कर बिजेन्द्र की 18 इमारतें ध्वस्त

  • हत्या, लूट, शराब व नशा तस्करी के 21 मुकदमें दर्ज

  • फरीदाबाद के रहने वाले बदमाश बिजेन्द्र उर्फ लाला की जेल में हो चुकी है मौत

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। शहर में नशा तस्करी के सबसे बड़े चेहरे बदमाश बिजेन्द्र उर्फ लाला के काले साम्राज्य को मंगलवार को प्रशासन और पुलिस की टीम ने मिलकर ध्वस्त कर दिया। लाला ने गैरकानूनी धंधे से कमाई करके साल 2011 तके अवैध कब्जा कर सेक्टर-22 में 18 इमारतें बनाई थीं, जिन पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। बता दें कि फरीदाबाद शहर में रहने वाले बिजेन्द्र उर्फ लाला की कुछ साल पहले जेल में मौत हो चुकी है। उसने शराब का अवैध कारोबार शुरू किया। इसके बाद वह धीरे-धीरे नशे के साथ-साथ संगीन अपराध की दुनिया से जुड़ गया। उसने अपराध जगत में खुद को अव्वल रखने के लिए शराब के साथ-साथ ड्रग्स का धंधा शुरू किया। फरीदाबाद पुलिस के रिकॉर्ड में लाला की अपराध लिस्ट बहुत लंबी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई-झगड़ा व शराब तस्करी के 21 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:– दर्दनाक: जींद में कार चालक जिंदा जला

सरकारी जमीन पर खड़ी की 18 इमारतें

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिन में पुलिस ने अवैध तरीके से कमाई गई काफी संपत्तियां ध्वस्त की हैं। मंगलवार को नशा तस्कर लाला द्वारा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई 18 इमारतों को ध्वस्त किया गया, जिसमें 11 दुकानें, 3 मकान, 3 गोदाम व 1 आॅफिस शामिल है। केंद्र सरकार की 35 एकड़ भूमि में करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर कई जगह अवैध कब्जे किए हुए थे।

एक साल पहले बरामद किये थे 1.31 करोड़

करीब एक साल पहले फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने शहर के सबसे बड़े नशा तस्कर बिजेन्द्र उर्फ लाला के रिश्तेदार के घर छापा मारकर 500-500 रुपए से भरा बैग बरामद किया था, जिसमें करीब 1.13 करोड़ रुपए मिले थे। मौके से लाला के रिश्तेदार एनआईटी निवासी अमित को पकड़ा था। सुमित बिजेन्द्र का साला है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।