देश की 3000 कंपनियों से जुड़ेंगे जीजेयू के विद्यार्थी

हिसार(सच कहूँ न्यूज)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के विद्यार्थियों के लिए प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाना और अधिक आसान होगा।

विद्यार्थी अब सीधे देश की लगभग 3000 कंपनियों से जुड़ेंगे। विश्वविद्यालय के 90 विद्यार्थियों ने एमकेट अर्थात एस्पाइरिंग माइंडस कंप्यूटर एडेप्टिव टैस्ट दिया है। परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा यूनिवर्सिटी कंप्यूटर एंड इन्फोर्मेटिक्स सैंटर के सहयोग से किया गया।

सैल के निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने बताया कि यह परीक्षा एस्पाइरिंग माइंडस कंपनी द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के स्कोर पर एमेजोन, एसैंचर, ऐरीसैन्ट, एचसीएल, फिलिप्स तथा एयरटेल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां मान्यता देती हैं। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी का स्कोर व बायोडाटा इस परीक्षा को मान्यता देने वाली सभी कंपनियों के पास चला जाता है। इसके बाद कंपनियां विद्यार्थी से उसकी योग्यता के आधार पर रोजगार के लिए सीधा संवाद भी स्थापित करती हैं।