महाराष्ट्र में कोरोना के 44 388 नए केस, 14 मरीजों की मौत

Coronavirus

मुंबई (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कोरोना संकमण के मामलों में लगातार तेजी के साथ यहां संक्रमण के 44,388 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 69 लाख 20 हजार 044 हो गया है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 41 हजार 639 हो गई है। इस बीच 15,351 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक 65 लाख 72 हजार 432 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां अभी दो लाख 02 हजार 259 सक्रिय मामले हैं। राज्य में रिकवरी दर घटकर 94.98 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 2.04 फीसदी बरकरार है।

आज से लगेगा बूस्टर डोज

महाराष्ट्र में सोमवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि बूस्टर, राज्य के 451 केंद्रों पर लगाया जाएगा। बू्स्टर डोल वर्तमान में डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल के कर्मचारियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध है। सूत्रों ने कहा कि बूस्टर डोज पाने के लिए उन्हें सिर्फ वैध प्रमाण पत्र लेकर केंद्र पर आना होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।