गाजियाबाद में हुई 44 लाख की लूट में नोएडा से चोरी हुई बाइक का किया गया इस्तेमाल

  • गाजियाबाद में लूट होने के बाद नोएडा में दर्ज हुई बाइक चोरी की रिपोर्ट
  • 5 दिन तक चोरी की तहरीर लेकर दबाए बैठे रही पुलिस
  • मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऐसी घटना घटित हुई जिससे पुलिस के सामने चुनौति बन गई है। दरअसल, सोमवार शाम करीब 7 बजे भट्ठा नंबर पांच रोड पर हुई मुरादनगर के स्क्रैप कारोबारी फरमान और आसिफ से 44 लाख की लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। दो दिन में पुलिस को वारदात से पहले की केवल एक फुटेज हाथ लगी है जो धुंधली है। इसमें बाइक सवार तीन बदमाश नजर आए हैं। इनमें से बाइक चला रहे बदमाश और सबसे पीछे बैठे बदमाश ने हेलमेट पहना है जबकि बीच में बैठे बदमाश ने टोपी पहन रखी थी। इस फुटेज के आधार पर पुलिस के पास केवल बीच में बैठे बदमाश का चेहरा है जोकि धुंधला है। ऐसे में घटना का खुलासा करने पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद में हुई 44 लाख की लूट में नोएडा से चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।