देश में भी बढ़ रहा चीन वाला कोरोना वैरिएंट, ये लक्षण दिखे तो हो जाए अलर्ट

China Coronavirus

कोविड तैयारियों की समीक्षा की मांडविया ने, सतर्कता बरतने पर दिया जोर

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार (COVID-19 ) कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामले (Covid Variant ‘BF.7’) को देखते हुए को भारत में कोरोना महामारी के प्रकोप से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और सतर्कता, सावधानी और निगरानी बरतने पर जोर दिया। मांडविया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. प्रवीण भारती पवार, नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वी के पाल, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, मंत्रालय , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों ने भाग लिया।

More than 2.42 lakh people killed since Covid-19 in US

इन देशों में बढ़ रहा कोरोना |COVID-19 

चीन, जापान, अर्जेटीना, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों में फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। चीन में कोविड-19 केसों में उछाल के लिए जिम्मेदार ओमिक्रॉन के बीएफ 7 वैरिएंट के 4 केस भारत में भी पाए गए हैं। गुजरात में 61 वर्षीय एनआरआई महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है उसे वैक्सीन की तीन डोज लगी हुई थीं।

ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच | COVID-19 

  • गले में खराश
  • छींक
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • बीमार होना

More than 1.59 lakh people have died since Covid-19 in Brazil

सावधान रहने की जरूरत COVID-19 

समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने सतर्कता, सावधानी और निगरानी बरतने पर खास जोर दिया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक तथा भीड़भाड वाले स्थानों पर कोविड मानको का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भूषण ने कल देर शाम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिव और मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि राज्यों को कोविड संक्रमण के प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर काम करना चाहिए।

राज्यों को कोविड संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की जांच करानी चाहिए। राज्यों को सभी कोविड मानको का पालन सुनिश्चित करना चाहिए। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा गया है कि जापान, कोरिया, चीन, अमेरिका और ब्राजील में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्कता बरतना आवश्यक है। इन देशों से आने वाले किसी भी संदिग्ध कोविड संक्रमित व्यक्ति के नमूनों को की जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।