2 मिनट में स्कूटी से 5 लाख गायब, घर से कागज लेने गया था व्यापारी, घर के बाहर से पैसे गायब

Lehragaga News
सांकेतिक फोटो

घर से कागज लेने गया था व्यापारी, घर के बाहर से पैसे गायब

  • स्कूटी का लॉक तोडकर उड़ाए रुपए : पुलिस कर रही है करवाई
  • जगह जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले : सब इंस्पेक्टर उमेद

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी के नीम चौक से एक व्यापारी की स्कूटी से चोरों ने पांच लाख रुपये उड़ा लिए। बदमाशो ने 2 मिनट में ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिवानी के सरार्फा व्यापारी अजीत शुक्रवार दोपहर को घंटाघर स्थित पीएनबी बैंक से पैसे लेने के लिए गया था। बैंक से 5 लाख रुपये लेकर व्यापारी नीम चौक स्थित अपने घर मे किसी कार्य के लिए अंदर गया। अजित ने बताया कि मात्र 2 या 3 मिनट में वह घर से वापिस आ गया, जब स्कूटी देखी तो उसकी डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और पैसे गायब थे।

यह भी पढ़ें:– मुंडेट कलां में सीडीओ व हिंगोखेड़ी में बीडीओ ने सुनी समस्याएं

      व्यापारी अजीत ने थाना में पहुंचकर सारी वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस करवाई में जुट गई। व्यापारी अजीत ने पुलिस को बताया कि वह पीएनबी बैंक से 5 लाख रुपये लेकर आया था। पैसे स्कूटी की डिग्गी में डालकर घर गया और घर से कुछ कागजात लेने अंदर चले गए। मात्र 2 से तीन मिनट में जब वे बाहर आये तो स्कूटी की डिग्गी का ताला टूटा हुआ था और पैसों से भरा बैग गायब था। मामले की जानकारी मिली तो व्यापार मण्डल के प्रधान भानु प्रकाश भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को इस मामले में जल्द करवाई करने की मांग की है। भानु प्रकाश ने कहा कि व्यापारी के पैसे मात्र 2 से 3 मिनट में गायब हुए है।

      सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने व्यापारी के बयानों पर करवाई शुरू कर दी। सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि 5 लाख रुपये चोरी हुए है। सूचना पर पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज देखी जा रही है कि कही कोई बदमाश पीछे तो रेकी नही कर रहा था। उन्होंने बताया कि मामले की करवाई की जांच रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।