महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी

5 percent increase in dearness allowance

कैबिनेट मीटिंग : केन्द्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा

  •  पीओके से आए 5300 कश्मीरी परिवारों को मिलेंगे 5.5 लाख (Dearness allowance)

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में एक साथ पांच प्रतिशत की वृद्धि कर दिवाली का तोहफा दिया है। आमतौर पर महंगाई भत्ते में एक से दो फीसदी की बढ़ोतरी होती रही है लेकिन इसबार एक साथ पांच फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है। यह वृद्धि एक जुलाई 2019 से ही प्रभावी मानी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसको मंजूरी दी गयी। वहीं कैबिनेट मीटिंग में देश के विभाजन के बाद पाकिस्तान से विस्थापित हुए 5300 परिवारों को प्रति परिवार साढ़े पांच लाख रुपए की केंद्रीय मदद दी जाएगी।

प्रत्येक परिवार को साढ़े पांच लाख रुपए की राशि मिलेगी

वर्ष 1947 में देश के विभाजन और वर्ष में 1948 के जम्मू कश्मीर के भारत में (Dearness allowance) शामिल होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से 5300 परिवार विस्थापित होकर आए। ए लोग जम्मू कश्मीर में नहीं बसकर दूसरे राज्यों में चले गए थे और बाद में फिर जम्मू कश्मीर में आकर बस गए। ऐसे परिवारों को सहायता राशि नहीं दी गयी थी। बैठक के बाद सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इन परिवारों के साथ अब न्याय किया गया है। इस सहायता के तहत प्रत्येक परिवार को साढ़े पांच लाख रुपए की राशि मिलेगी।

पीएम किसान को आधार से जोड़ने की अवधि बढ़ी

सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कोष (पीएम किसान) से किसानों को मिलने वाली सहायता को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 नवम्बर तक बढ़ा दी है जिससे उन्हें यह सहायता राशि मिलती रहेगी। इससे किसानों को इस सहायता की तीसरी किश्त मिल सकेगी। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

8 महीने में 4870 करोड़ रुपए का पड़ेगा बोझ

  • चालू वित्त वर्ष में जुलाई से फरवरी तक आठ महीने में 5726.80 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
  • पेशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकारी कोष पर वार्षिक 7319.15 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
  • चालू वित्त वर्ष में जुलाई से फरवरी तक आठ महीने में 4870 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।
  • केंद्र सरकार के 49.93 लाख कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
  • सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
  • किए जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने के मद्देनजर यह वृद्धि की गई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।