हरियाणा में कोरोना के 5021 नए मामले, 98 मौतें

coronavirus sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 5021 नए मामले आए जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 733628 हो गई है जिनमें 448352 पुरूष, 285239 महिला और एक ट्रांडजेंडर है। इनमें से 678220 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 47993 हैं। राज्य में 98 कोरोना मरीजों के आज दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 7415 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 8.53 प्रतिशत, रिकवरी दर 92.45 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों से कोरोना के मामले आ रहे हैं। हालांकि इनमें हाल के दिनों में इनमें गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन कुल मिलाकर हालात अभी भी गम्भीर हैं विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले सामने आने से चिंताएं और बढ़ गई हैं। गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत स्थिति गम्भीर है। यहां अभी भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज 516 नए मामले आए।

चरखी दादरी में 32 मामले आए

इसके बाद फरीदबाद में 228, सोनीपत 247, हिसार 885, अम्बाला 176, करनाल 199, पानीपत 119, रोहतक 296, रेवाड़ी 260, पंचकूला 155, कुरूक्षेत्र 109, यमुनानगर 205, सिरसा 258, महेंद्रगढ़ 191, भिवानी 190, झज्जर 384, पलवल 130, फतेहाबाद 192, कैथल 81, जींद 148, नूंह 20 और चरखी दादरी में 32 मामले आए। राज्य में कोरोना से अब तक 7415 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 4662 पुरूष, 2752 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है।

राज्य के गुरूग्राम और हिसार में नौ-नौ, अम्बाला और करनाल सात-सात, फरीदाबाद, पानीपत और रेवाड़ी छह-छह, झज्जर पांच, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, कैथल और जींद चार-चार, पंचकूला, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, फतेहाबाद और सिरसा तीन-तीन, यमुनानगर, पलवल नूंह और चरखी दादरी में दो-दो कोरोना मरीजों ने आज दम तोड़ दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।