70 पाकिस्तानी तीर्थयात्री उर्स के लिए भारत आएंगे

Urs Festival Ajmer

नयी दिल्ली। दिल्ली स्थित हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया के 718वें उर्स में हिस्सा लेने के लिए करीब 70 पाकिस्तानी तीर्थयात्री 18 से 25 नवंबर के बीच भारत आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा पर 1974 के द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत हो रही है। यह जानकारी भारत द्वारा गुरु पूरब समारोह के लिए करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की घोषणा के बाद मिली है, ताकि सिख तीर्थयात्रियों को 19 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की यात्रा करने की अनुमति मिल सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।