कोई भी विद्यार्थी बगैर विद्यालय नामांकन के ना रहे: अभिनव गोपाल

Ghaziabad News
Ghaziabad News: कोई भी विद्यार्थी बगैर विद्यालय नामांकन के ना रहे: अभिनव गोपाल

सीडीओ अभिनव गोपाल ने की बेसिक शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

  • अध्यापकों और छात्रों की नियमित डिजिटल अटेंडेंस लगाएं : सीडीओ | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: विकास भवन में सीडीओ अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की अप्रैल माह की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी अध्यापकों और छात्रों की नियमित डिजिटल अटेंडेंस लगवाने  के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि नये शैक्षिक सत्र में 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी विद्यार्थी बिना विद्यालय नामांकन के ना रहे इसके लिए हाउसहोल्ड सर्वे को प्राथमिकता के आधार पर पूरे जनपद के प्रत्येक ग्रामपंचायत और नगर में संचालित किया जाए प्रत्येक घर का सर्वे समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाए। Ghaziabad News

सभी बच्चों को स्कूल में आने के लिए प्रेरित करने और नवीन नामांकन को बढ़ाने हेतु स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाए। कक्षा 1, 2, 3 के छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित शिक्षण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सेंट्रल स्क्वायर फाउंडेशन की निपुण कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण एसआरजी देवांकुर द्वारा किया गया।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद | Ghaziabad News

बैठक में डाइट वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन, डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास, बीएसए ओ पी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल, नरेंद्र कुमार, अभिषेक, डीसी रुचि त्यागी, अरविन्द, टिंकू कंसल, राकेश कुमार, कुणाल मुद्गल, एसआरजी पूनम शर्मा, विनीता त्यागी, देवांकुर, सभी एआरपी आदि  मौजूद  रहें। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– सावधानी बरतें, हीटवेव यानी लू  से बचे: सौरभ भट्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here