देश में फिर डराने लगा कोरोना, 8439 नए केस मिले

Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8439 हो गई है जबकि कल इसी अवधि में यह 6822 रही थी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 8439 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 99 हजार 733 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.27 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है। कल कोविड संक्रमण के 6822 नये मामले दर्ज किये गये थे, जो 558 दिन का न्यूनतम स्तर है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 73 लाख 62 हजार कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 129 करोड़ 54 लाख 19 हजार 975 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। आंकड़ों में बताया गया है पिछले 24 घंटे के दौरान 9525 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड 40 लाख 89 हजार 137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 12 लाख 13 हजार 130 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ छह लाख 60 हजार 144 कोविड परीक्षण किए हैं।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 59,019 नए मामले

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 59,019 नये मामले सामने आए जो नवंबर 2020 के बाद से दैनिक मामलों की रिकॉर्ड संख्या है। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंद्ध फ्रेंच पब्लिक हेल्थ एजेंसी के मुताबिक इसी अवधि में 168 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 80 लाख 94 हजार 445 हो गया है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 20 हजार 891 हो गयी है। देश में 12,714 सक्रिय मामले हैं। एजेंसी के मुताबिक कि फ्रांस में पिछले 24 घंटों में छह लाख 87 हजार 498 लाभार्थियों को बूस्टर डोज दिए हैं।

गत एक सितंबर से देश में बूस्टर डोज अभियान शुरू होने के बाद अब तक कुल एक करोड़ 16 लाख 19 हजार 831 लोगों को बूस्टर डोज दिये जा चुके हैं। फ्रांस सरकार ने देश में कोरोना की नई लहर पर अंकुश लगाने के लिए नए उपायों के तहत चार सप्ताह के लिए नाइट क्लबों को बंद करने तथा स्कूलों में फेस मास्क के उपयोग की अनिवार्यता और बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के दिशानिर्देश जारी किए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।