सेना की टुकड़ी ने आईजीएनपी में 16 दिन पहले मिले बम को निष्क्रिय किया

Defuse a Bomb Sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी)में 16 दिन पहले मिले एक शक्तिशाली बम को आज सेना के बम निरोधक दस्ते (Defuse a Bomb) ले निष्क्रिय कर दिया, लेकिन इसी बीच आज आईजीएनपी से वहां पास में ही निकलने वाली एक लिंक नहर में एक और बम दिखाई दिया। अब इस बम को निष्क्रिय करने के लिए पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से सेना के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह सेना का एक बम निरोधक दस्ता चक 3-एमसी के निकट आईजीएनपी नहर पर पहुंचा। विगत 8 मई को यहां पड़े मिले शक्तिशाली बम को पास में ही ले जाकर धमाके से उड़ा दिया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।बम निष्क्रिय करने में 2 घंटे लगे। Defuse a Bomb

पुलिस सूत्रों के अनुसार आईजीएनपी के बिरधवाल हैड से निकलने वाली एक लिंक नहर में आज एक ऐसा ही और शक्तिशाली बम लोगों को दिखाई दिया। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बम के आसपास रेत के बोरे लगवा दिए गए हैं।लोगों को इस जगह से दूर रहने के लिए कहा गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब इस बम को निष्क्रिय करवाने के लिए फिर से जिला प्रशासन के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा सेना को सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत 8 मई को मिले बम को निष्क्रिय की कार्रवाई में 16 दिन लग गए। इस तरह की कार्रवाई के लिए पूर्व की तुलना में अब प्रक्रिया काफी लंबी हो गई है।पूर्व में सेना के दस्ते जल्दी ही मौके पर जाकर बम निष्क्रिय कर देते थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here