सेवा पर जाने से मिली बीमारी से राहत

Relief from Illness Sachkahoon

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। प्रेमी कपिल इन्सां निवासी रावतभाटा, जिला चित्तौड़गढ़, कोटा आश्रम पर पेन्टर की सेवा करते हैं जो कि लम्बे समय से पत्थरी की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार पेट में सात एमएम की पत्थरी का टुकड़ा था जिससे शौच के समय काफी तकलीफ होती थी। डॉक्टर ने शीघ्र ऑपरेशन की सलाह दे रखी थी, लेकिन अपने सतगुरु पर विश्वास करते हुए प्रेमी कपिल इन्सां ने ऑपरेशन करवाने से पहले कोटा आश्रम पर सेवा में जाना मुनासिफ समझा। वह सोमवार को अपने मुर्शिद का दिया हुआ धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर चल दिया सेवा पर।

सेवादार रामबिलास इन्सां के अनुसार प्रेमी कपिल इन्सां ने बताया कि कोटा आश्रम पर सेवा के दौरान अचानक पेट में तेज दर्द और पेशाब की शिकायत हुई तो शौचालय में पेशाब के साथ ही छोटा सा पत्थर नुमा टुकड़ा निकल गया और दर्द एकदम बन्द हो गया। तत्पश्वात प्रेमी कपिल इन्सां ने राहत की सांस ली और धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा बोलकर पूज्य पिताजी का शुक्राना अदा किया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सेवा करवा कर ऑपरेशन पर होने वाले अनावश्यक खर्चे से ही नहीं बल्कि शारीरिक चीराफाड़ी द्वारा होने वाले नुकसान से भी बचा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।