कैथल/राजौंद (सच कहूँ न्यूज)। Rajound News: राजौंद थाना क्षेत्र से पिस्तौल के बल पर नकदी व मोबाइल लूटने के मामले मामले में आरोपी जिला करनाल के गांव ललैण निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पहले ही 2 अन्य आरोपी काबू किए जा चुके है। आरोपी पवन स्नैचिंग के किसी अन्य मामले में करनाल जेल में बंद था, जिसके प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी के कब्जे से एक हजार रुपए बरामद किए गए। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News
करनाल के आनंद विहार कॉलोनी करनाल निवासी रवि की शिकायत अनुसार वह आनंद विहार कॉलोनी करनाल के अमित की टाटा 407 गाड़ी चलाता है। 17 अगस्त को वह करनाल से गाड़ी में दूध भरकर कैथल आया था और 18 अगस्त को वह दूध उतार कर सफीदों के लिए चला। जब वह सुबह करीब साढ़े तीन बजे गांव किच्छाना कुई से थोड़ा आगे पहुंचा तो एक गाड़ी में सवार चार लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी रोक ली। कहने लगे की तुम गाय चोरी करके ले जाते हो अपनी गाड़ी चेक करवाओ। उसने अपनी गाड़ी चेक करवा दी | इसके बाद वह करीब एक किलोमीटर ही चला था। उन्होंने दोबारा से गाड़ी रुकवा ली। Kaithal News
उनमें से एक ने पिस्तौल उसकी तरफ तान दी और कहा तेरे पास जो भी है हमें दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। गाड़ी से नीचे उतरते ही दूसरे लड़के ने अपने हाथ में लिया हुआ चाकू गर्दन पर रख दिया और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डाल लिया। एक व्यक्ति उसकी गाड़ी में बैठ गया और बाकी तीन व्यक्तियों ने रास्ते में उसकी लोवर की जेब से 24 हजार 790 रुपये निकाल लिए। उन्होंने गाडी में भरी दूध की 13 करेट व 20 करेटो से दूध की थैलियां निकाल कर अपनी गाड़ी में रख ली। उसका फोन भी छीन लिया। तथा सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Karnal News: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा और फुरलक में 1 करोड़ 54 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात