ओढ़ा (सच कहूँ/राजू)। Honesty: श्री जलालआणा साहिब निवासी हरमन इन्सां व जगतार इन्सां ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक कीमती मोबाइल लौटाया। पंजाब से नरमा चुगाई के लिए आए कुछ मजदूर श्री जलालआणा साहिब में आए हुए थे। जिनमें से एक मजदूर जब एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र मौज मस्तपुरा धाम से पानी लेने आया तो इसी दौरान वह अपना मोबाइल फोन वहां भूल गया। Odhan News
जिसके बाद उक्त दोनों सेवादारों ने उसका पता लगाकर उसे उसका मोबाइल सौंप दिया। मजदूर शनि ने इस ईमानदारी पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व दोनों सेवादारों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:– Haryana New District: खुशखबरी, हरियाणा में नए जिलों को लेकर आ गई बड़ी जानकारी