Body Donation: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज़)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए देहदान कर कृष्ण कुमार (बाबू लाल) इन्सां अमर हो गए। परिजनों ने उनकी अंतिम इन्छा को ध्यान में रखते हुए आदेश मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल मोहरी शाहबाद कुरुक्षेत्र को चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान किया। इस अवसर पर उनके पुत्र, परिजन भाई सग्गे संबंधी रिश्तेदार, सच्चे नम्र सेवादार शाह सतनाम जी ग्रीन एस कमेटी के सेवादार सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार उपस्थित रहे। कृष्ण कुमार इन्सां डेरा सच्चा सौदा के पुराने सेवादारों में शामिल रहे हैं। Sri Ganganagar News
देहदानी के परिजनों ने बताया कि हमारे पिता कृष्ण कुमार इन्सां बाबू राम होटल वाले बुधवार को मालिक की गोद में जा बिराजे। उन्होंने पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए अपने जीवनकाल में चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का संकल्प ले रखा था जिस पर उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा हैल्पलाईन के मार्फत आदेश मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल मोहरी शाहबाद कुरुक्षेत्र को चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान कर दिया।

इस अवसर पर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस कमेटी के सेवादारों ने जब जक सूरज चांद रहेगा कृष्ण कुमार इन्सां तेरा नाम रहेगा, कृष्ण कुमार अमर रहे अमर रहे के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। सेवादारों ने जुलूस के रूप में मुख्य बाजार से होते हुए नेहरू धर्मशाला के पास जाकर एम्बुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर भरत भूषण, सुनील कुमार, गिरीश कुमार, रमेश कुमार, राजेश कुमार, सच्चे नम्र सेवादार रणजीत सिंह, सतीश कुमार शाह सतनाम जी ग्रीन एस कमेटी के सेवादार भार्ई बहिन, सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार ब्लॉक प्रेमी सेवक भगवान सिंह, प्रदीप कुमार, श्रवण राजपुरोहित पार्षद आदि उपस्थित रहे। Sri Ganganagar News















