हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home देश AI Video Cont...

    AI Video Controversy: कांग्रेस के पीएम मोदी के चाय बेचते एआई वीडियो पर शिवराज सिंह ने दिया करारा जवाब

    Ragini Nayak News
    AI Video Controversy: कांग्रेस के पीएम मोदी के चाय बेचते एआई वीडियो पर शिवराज सिंह ने दिया करारा जवाब

    AI Video Controversy: नई दिल्ली। कांग्रेस की नेता रागिनी नायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चायवाला बताते हुए उनका एक एआई-जनित वीडियो साझा करने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। Ragini Nayak News

    उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने 140 वर्षों में एक सक्षम नेतृत्व खड़ा नहीं किया, वह अब एआई वीडियो बनाकर अपने राजनीतिक दिवालियापन को छिपाने का प्रयास कर रही है। उनके अनुसार, कांग्रेस का वास्तविक नियंत्रण अब एआई के हाथों में है, क्योंकि पार्टी में विचार और क्षमता दोनों का अभाव हो चुका है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संघर्षपूर्ण जीवन का उपहास करना देश के प्रत्येक परिश्रमी और निर्धन नागरिक का अपमान है, जिसका परिणाम कांग्रेस को भारी पड़ेगा।

    बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा-“कांग्रेस की राजनीति अब ‘आइडिया’ पर नहीं, ‘एआई’ पर आधारित है। 140 वर्षों में नेतृत्व तैयार न कर पाने वाली यह पार्टी आज एआई वीडियो के माध्यम से अपनी विफलता छिपाने में लगी है। कांग्रेस पूरी तरह कृत्रिम हो चुकी है—नेतृत्व उधार का, विचार उधार के और अब राजनीतिक हमले भी ‘एआई जनरेटेड’। संघर्ष और तपस्या से नेतृत्व प्राप्त करने वाले व्यक्ति के जीवन की कठिनाइयों का मजाक उड़ाकर कांग्रेस ने शर्मनाक स्तर की राजनीति का परिचय दिया है।” Ragini Nayak News

    उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस मेहनतकश भारत को कभी समझ नहीं सकी, क्योंकि जिन लोगों को सब कुछ बिना प्रयास मिला हो, वे संघर्ष की पीड़ा और श्रम का मूल्य नहीं जान पाते। उन्होंने लिखा- “जिन्हें चांदी की थाली में सब कुछ मिला, वे एक साधारण भारतीय के जीवन का महत्व क्या समझेंगे? शायद इसी हीन भावना को ढकने के लिए कांग्रेस भ्रामक एआई वीडियो का सहारा ले रही है। वे भूल जाते हैं कि इसी भूमि की मिट्टी से उठकर आगे बढ़ने वाला वही ‘चाय वाला’ आज विश्व मंच पर भारत को नई पहचान और मजबूत नेतृत्व दे रहा है।”

    अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न कोई विषय बचा है, न सकारात्मक दृष्टि, इसलिए वह अब कटाक्ष, झूठे वीडियो और कल्पनात्मक राजनीति के सहारे संघर्षरत है। “कांग्रेस जितनी भी कोशिश कर ले, भारत का विश्वास आज भी और आगे भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ अटल रहेगा।”

    इसी मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- “रेणुका चौधरी द्वारा संसद और सेना का अपमान करने के बाद, अब रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री मोदी की पृष्ठभूमि का उपहास किया है। कांग्रेस एक परिश्रमी ओबीसी समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री को सहन नहीं कर सकती। पहले भी उनके चायवाला होने का मजाक उड़ाया गया, अपमानजनक शब्द कहे गए और यहां तक कि बिहार में उनकी माता के बारे में भी अपशब्द बोले गए। जनता इसका जवाब अवश्य देगी।” Ragini Nayak News