Suicide Case: ससुराल पक्ष पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा

Hanumangarh News

Suicide Case: आत्महत्या से 3 दिन पहले थाने में मृतक को किया गया था जलील

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शादीशुदा युवक की ओर से नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड आ गया है। युवक की ओर से आत्महत्या करने के संबंध में जहां मृतक के पिता की रिपोर्ट पर घटना के दिन टिब्बी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज की थी। इसके अगले ही दिन मृतका की बहन ने अपने पिता के साथ जंक्शन पुलिस थाना में पहुंचकर भाई की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया। Hanumangarh News

फिलहाल जंक्शन पुलिस आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार संदीप कौर (35) पत्नी अंग्रेज सिंह निवासी नोहर हाल मकान नम्बर बी ब्लॉक 109 गोल्डन सिटी, जंक्शन ने अपने पिता सोहनसिंह के साथ थाना पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके भाई विरेन्द्र सिंह की शादी 15 वर्ष पूर्व मनजीत कौर निवासी श्रीगंगानगर के साथ हुई थी। उसकी भाभी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती है। एक 1 अक्टूबर 2023 को बिना किसी कारण उसके भाभी ने जंक्शन के महिला पुलिस थाना में एक प्रार्थना पत्र उसके, उसके भाई विरेन्द्र सिंह व माता के खिलाफ दिया था। इस पर उन्हें दो बार थाना में बुलाया गया। Suicide Case

22 अक्टूबर को उसका भाई विरेन्द्र सिंह, माता, मामा गेजासिंह व मौसी का लडक़ा गुलाब सिंह पुत्र बूटासिंह थाना में गए थे। थाना में उसके भाई विरेन्द्र सिंह के साला मंगतसिंह पुत्र बलवीर सिंह, मनजीत कौर पुत्री बलवीर सिंह, परविन्द्र कौर पत्नी लालीसिंह, बेअन्त कौर पत्नी कुलविन्द्र सिंह, राजू कौर पत्नी बिट्टूसिंह, सीमा पत्नी हरपाल सिंह, कुलविन्द्र उर्फ किन्दी पुत्र संगर सिंह निवासी श्रीगंगानगर ने उसके भाई विरेन्द्र सिंह को काफी जलील किया। मंगत सिंह बार-बार उसके भाई को मारने के लिए धक्के देने लगा तो पुलिस वालों ने बीच-बचाव किया।

इस पर वे थाना से अपने घर आ गए। 24 अक्टूबर को उसके भाई विरेन्द्र सिंह को लगातार उसके ससुराल पक्ष के लोगों के धमकी भरे फोन आ रहे थे। वे लगातार कभी किसी के जरिए तो कभी किसी के जरिए उसके भाई विरेन्द्र सिंह को फोन करवा उस पर दबाव बना रहे थे। इनके दबाब के कारण उसका भाई विरेन्द्र सिंह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। 25 अक्टूबर मंगत सिंह ने उसके भाई को फोन पर गालियां निकाली व कहा कि यदि सीधी तरह बात मानते हो तो ठीक है नहीं तो पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

इससे आहत होकर एवं दबाब में आकर उसका भाई विरेन्द्र सिंह 25 अक्टूबर को गोल्डन सिटी स्थित घर से बिना बताए चला गया और शाम करीब 4-5 बजे सलेमगढ़ मसानी में एचएमएच नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच एसआई भंवरलाल कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– 31 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलम्बित