महिलाएं हर मौके पर डट कर मुकाबला करें: सोलंकी

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय मैं लिटरेसी सेल के तहत एक लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि एसीएसजे कम एसडीजेएम रेनू सोलंकी ने कहा कि महिलाओं को हर मौके पर डटकर मुकाबला करना चाहिए, चाहे वह परेशानी कैसी भी हो ।आज के युग में महिलाओं को हर क्षेत्र में जागरूक होने की बहुत अधिक जरूरत है। महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार आज के युग को देखते हुए चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हर रोज अट्ठासी रेप केस रजिस्टर किए जा रहे हैं रोजाना 164, 498 के एलोगेशन दर्ज किए जा रहे हैं जो समाज के लिए चिंताजनक है।

यह भी पढ़ें:– तीन गैंगस्टर अभियुक्तों की 1.45 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

अंशु जैन ने बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार द्वारा 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेंटर शो 24 घंटे खुला रहता है, काउंसलिंग, लीगल काउंसलिंग और मेडिकल की सुविधाओं के बारे में बताया। रजनी गुप्ता जोकि प्रोटेक्शन आॅफिसर है उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जो महिलाओं को फ्री में वकील देता है । बाल विवाह अधिनियम जिसके अंतर्गत 3 साल सजा और दो लाख जुमार्ना है। 2 अगस्त 2022 के बाद बाल विवाह रद्द माना जाएगा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. योगिता मलिक, लीगल लिटरेसी सेल इंचार्ज डॉ. सारिका गुप्ता, और डॉ सीमांत, डॉ. विजय दीप और डॉ. रमेश सैनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 70 छात्राएं उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।