हरियाणा यूथ खेलों में पांच स्वदेशी समेत कुल 25 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी

A total of 25 events including five Swadeshi will be held in Haryana Youth Games

चंडीगढ़ l हरियाणा में इस वर्ष नवम्बर में प्रस्तावित खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021 में जिसमें पांच स्वदेशी खेलों सहित कुल 25 स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इन खेलों के आयोजन को लेकर केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक दल ने राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह तथा विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी जी से आज मुलाकात की। इस दौरान खेल मंत्री ने बताया कि खेलों आयोजन के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के अनुरोध पर लॉनबॉल के स्थान पर हैंडबॉल को इन खेलों में सम्मिलित किया गया है। प्रतियोगिता स्थलों बारे अंतिम निर्णय सम्बंधित खेल के प्रतियोगिता प्रबंधकों से सलाह के उपरांत लिया जाएगा।

केंद्र सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के दल ने राज्य के प्रस्तावित आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा के अधिकारियों ने दल के सदस्यों को करनाल, कुरूक्षेत्र, शाहबाद मारकंडा, अम्बाला, पंचकूला और चण्डीगढ़ के खेल मैदानों का दौरा कराते उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। इस दल राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के महानिदेशक, डा. एस.एस.फुलिया और विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।