आप के कार्यकर्ता ने स्ट्रांग रूम में घुसकर ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाली

EVM

आर्य कॉलेज के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में बने स्ट्रांग रूम में रखी हैं ईवीएम (EVM)

पानीपत। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने पानीपत के आर्य कॉलेज के स्पोर्टस (EVM) कॉम्पलेक्स में रखी ईवीएम के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद इसराना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने एसपी को शिकायत दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद पानीपत के सिटी थाने में पहुंचे। उनका कहना था कि कार्यकर्ता ने अधिकारियों से ईवीएम को लेकर शिकायत की थी, उन्होंने समाधान नहीं किया तो वीडियो बना लिया। इसके बाद उस पर मामला दर्ज करवा दिया गया।

ये शिकायत दी है रिटर्निंग अधिकारी है

इसराना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिंह ने एसपी को शिकायत दी कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इसराना विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम ईवीएम स्टांग रूम आर्य कॉलेज के स्पोट्स कॉम्पलेक्स में स्थापित किया गया है। जहां पर चुनाव में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम मशीनों को तैयार किया जा रहा है।

  • 16 अक्टूबर को ईवीएम मशीनों तैयार हो रही थी
  • तभी अनिल पांडे अवैध तरीके से स्ट्रांग रुम मे घुस आया
  • और ईवीएम मशीनों की वीडियो रिकॉर्डिंग बनाकर फेसबुक पर डालते हुए पकड़ा गया।
  • पकड़े जाने पर अनिल पांडे ने खुद को आम आदमी पार्टी का एजेंट बताया,
  • जबकि रिकॉर्ड अनुसार पार्टी के प्रत्याशी ने अमित कांत को अपना चुनाव एजेंट नियुक्त किया है।
  • स्ट्रांग रूम की गार्द ने आरोपी को पकड़कर गार्द रूम में बैठाकर रखा।
  • इस शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 353, 447 के तहत केस दर्ज करके आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।