सिसोदिया की रिहाई को लेकर आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई को लेकर प्रदर्शन किया। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने इस दौरान कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी। न्यायालय का हम सम्मान करते हैं। केन्द्र में मोदी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर पहुंच चुकी है। देश और राजधानी दिल्ली के दो सबसे अच्छे योग्य मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गिरफ्तार करके रखा है। उन्होंने कहा कि सिसोदिया जो लाखों बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं उनको जेल में डाल दिया है।

वहीं अडानी लाखों करोड़ का घोटाला करता है, उसके जहाज में मोदी घूम रहे हैं। यह फर्क देश के एक-एक नागरिक को समझ में आ रहा है। इन कार्रवाइयों से दिल्ली के काम और आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है। पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी शिक्षा को खत्म करना चाहती है। साथ ही लोगों को बीमार रखना चाहती है। यही वजह है कि शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया है।

क्या है मामला

वहीं आप के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कोई फेडरल एजेंसी की तरह नहीं, बल्कि सीधा-सीधा केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। सीबीआई की दलीलों में ऐसी कोई बात नहीं थी, जिससे कि श्री सिसोदिया की रिमांड बढ़ाई जाए। जिस तरह से सीबीआई ने अपनी दलीलों में कहा कि श्री सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सीबीआई यह चाहती है कि वह अपना जुर्म कबूल कर लें। यह सीधा-सीधा कानून का दुरुपयोग है। इनके पास सबूत कुछ नहीं है।

अंतत: सिसोदिया बरी होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की कोशिश यह है कि इस प्रक्रिया के तहत श्री सिसोदिया को ज्यादा से ज्यादा दिन जेल में रखा जाए। यही भाजपा की बड़ी जीत होगी। इतिहास गवाह है की जब-जब केंद्र सरकार ने इस तरह का जुर्म किया है, तब-तब आने वाले चुनाव में लोगों ने उसका जवाब दिया है। इस बार भी भाजपा को लोग जवाब देंगे। पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने यहाँ पार्टी मुख्यालय से भाजपा मुख्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन मुख्यालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक लिया। जिसके बाद कार्यकतार्ओं ने वहीं सड़क पर बैठकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।