‘अभिनंदन’ का अभिनंदन

14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। उसके करीब दो हफ्ते बाद 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश के सबसे बड़े आतंकी अड्डे को तबाह कर दिया। इस बमबारी में 350 आतंकी मारे गए थे। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान इतना बौखला गया कि अगले दिन यानी 27 फरवरी की सुबह उसने अपने 10 लड़ाकू विमान भेज दिए।

यह भी पढ़ें:– भारतीय गेंदबाज अश्विन ने बनाया नया रिकॉर्ड

इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेना के इंटरसेप्टर प्लेन मिग-21 ने उड़ान भरी। ऐसे ही एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया। हालांकि, बाद में मिग-21 क्रैश हो गया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरा। अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की। लहू-लुहान हालत में उनके वीडियो शेयर किए गए।

बाद में जब भारत ने दबाव बनाया, तब जाकर पाकिस्तान अभिनंदन को रिहा करने पर राजी हुआ। 58 घंटे तक पाक की गिरफ्त में रहने के बाद अभिनंदन आज ही के दिन रात के 9:20 बजे वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचे थे। बॉर्डर क्रॉस करते ही वायुसेना की टीम उन्हें परदे वाली गाड़ी में ले गई। भारत पहुंचते ही उनके पहले शब्द थे- अच्छा लगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।