एडीसी ने जाखल नगर पालिका का किया औचक निरीक्षण

Jakhal Municipality sachkahoon

सफाई कर्मचारियों की समस्या का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। जाखल नगर पालिका में जिला के अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अजय चोपड़ा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नगर पालिका भवन में पिछले 10 दिन से 7 महीनों का वेतन न मिलने पर धरना व प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने अपनी समस्या रखी। जिनका समर्थन सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान मुरारी शर्मा व भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहा की ओर से अमित कुमार, अजय सिधानी ने भी किया। उन्होंने एडीसी को बताया कि सफाई कर्मी अपने वेतन की मांग को लेकर ठंड के बावजूद 10 दिन से धरना दे रहे हैं।

लेकिन ठेकेदार इन्हें वेतन जारी नहीं कर रहा है। जबकि इससे पहले के ठेकेदार ने भी कई सफाई कर्मचारियों का वेतन रोका हुआ है। कर्मचारी संगठन प्रतिनिधियों ने बताया कि नपा में सफाई ठेकेदारों का सिक्योरिटी राशि जमा है। लेकिन इसके बाद भी नपा प्रशासन उनकी सिक्योरिटी में से सफाई कर्मचारियों के वेतन की अदायगी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सफाई कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं होता वह अपना धरना खत्म नहीं करेंगे। वहीं उक्त प्रदर्शनकारियों को एडीसी अजय चोपड़ा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन दिलवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। ठेकेदार को तुरंत प्रभाव से निर्देश दे दिए गए हैं। उम्मीद है कि 2 दिन के अंदर ही वेतन जारी हो जाएगा।

विकास कार्यों के लिए फंड की कमी

निरीक्षण में एडीसी ने नगर पालिका कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली। जिसमें शहर के विकास कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। एडीसी को जाखल के प्रधान प्रतिनिधि सीताराम मित्तल ने बताया कि शहर के विकास कार्यों के लिए फंड की कमी है। उन्होंने एडीसी से प्रॉपर्टी आईडी को लेकर रजिस्ट्री न होने की समस्या, स्ट्रीट लाइट की खराब व्यवस्था व सड़कों की खराब हालत में सुधार करवाने के लिए कार्रवाई करने की अपील की। वही एडीसी ने उन्हें कहा कि जितना कार्य उनके अधीन हो सकता होगा वह अवश्य तौर पर करेंगे। इस मौके पर सचिव सौरभ जैन, एमई अमित कुमार भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।