अग्निपथ विरोध: गुरुग्राम जिले में लगी धारा 144

Agneepath protest

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। सेना में संविदा भर्ती की योजना अग्निपथ के विरोध को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लगाने की घोषणा की। जिÞलाधीश एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी किए इस आशय के आदेश आज यहां जारी किये जिसके तहत कहीं भी चार या उससे अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किये गये हैं और आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। अग्निपथ योजना का कल से ही विरोध हो रहा है। युवाओं के प्रदर्शन के कारण गुरुग्राम में कल दिन भर दिल्ली जयपुर जाम रहा। गुरुग्राम समेत हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से आज भी विरोध प्रदर्शनों की खबर है। जींद जिले के नरवाना रेलवे स्टेशन पर युवाओं ने प्रदर्शन किया व ट्रेन रोकने की कोशिश की जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल व रेलवे पुलिस बल की तैनाती की गई। हिसार के नारनौंद से और रोहतक में भी युवाओं के सड़कों पर उतरने की खबरें हैं। पलवल, फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।

पलवल के बाद बल्लभगढ़ में भी इंटरनेट सेवाएं निलंबित

नई सेना भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में विभिन्न हिस्सों में युवा आक्रोश फूटने के कारण उपजी कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद जिले के उप मण्डल बल्लभगढ़ में भी इंटरनेट सेवाएं बंद करने की घोषणा की। हरियाणा सरकार के एक आधिकारिक बयान में आज यह जानकारी दी गई। सूत्रों के अनुसार फरीदाबाद में धारा 144 भी लगा दी गई है। इससे पूर्व कल पलवल में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद कल हरियाणा में उग्र प्रदर्शन हुए हैं और पलवल में पांच पुलिस वाहनों को फूंके जाने की रिपोर्ट है। गुरुग्राम, रेवाड़ी में प्रदर्शनों के कारण दिल्ली जयपुर हाइवे पर घंटों यातायात जाम रहा। प्रदर्शन जींद, रोहतक समेत और हिस्सों में भी हुए। जींद के एक युवक सचिन ने रोहतक में खुदकुशी कर ली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।