एक नवंबर तक ऑपरेशनल होगा महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डा: डिप्टी सीएम

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विभिन्न राज्यों के 9 रूट पर हवाई सेवा होगी शुरू

  • फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशनल हेतु एयर इंडिया के साथ बातचीत जारी, तीन अन्य कंपनियां भी हिसार में फ्लाइंग ट्रेनिंग आॅपरेशन शुरू करने की दौड़ में

हिसार (सच कहूँ/सरदाना)। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे को एक नवंबर तक आॅपरेशनल कर दिया जाएगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हिसार से अलग-अलग राज्यों के 9 रुट पर हवाई सेवा शुरू की जाएगी। विभिन्न कार्यों के पूरा होने के बाद 48 सीटर प्लेन से इन रूट्स पर यात्री आवागमन कर सकेंगे। वे वीरवार को हिसार हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। (Maharaja Agrasen Hisar Airport) इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया यहां से फ्लाइंग ट्रेनिंग आॅपरेशन शुरू करने की दिशा में हिसार हवाई अड्डे के निरीक्षण के लिए आएगी।

यह भी पढ़ें:– मोदी हटाओ, देश बचाओ पोस्टर अभियान की शुरूआत

एयर इंडिया जल्द ही 400 एअरबस जहाज खरीदने जा रही है, हिसार में इंस्पेक्शन के बाद यदि यह फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑपरेशनल शुरू होते हैं तो अकेले एयर इंडिया लगभग 200 पायलटों को यह प्रशिक्षण देगी। तीन अन्य कंपनियां भी हिसार में फ्लाइंग ट्रेनिंग आॅपरेशन शुरू करने की दौड़ में है, इसको लेकर जल्द ही ओपन टेंडर लगाया जाएगा। हवाई अड्डे पर चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हवाई अड्डे की बाउंड्री वाल का कार्य मई महीने में हो जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वाच टावर स्थापित किए गए हैं। हवाई अड्डे पर टैक्सी वे का कार्य लगभग पूरा हो गया है। एडवांस लाइट सिस्टम आ चुके हैं और अगले महीने से इन्हें इंस्टॉल किया जाएगा। हवाई अड्डे पर फिलहाल बने टर्मिनल की क्षमता को 30 लोगों से बढ़ाकर 50 से 55 तक किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि हिसार दूरदर्शन केंद्र को बंद नहीं किया गया है बल्कि यहां के कुछ आॅपरेशंस शिफ्ट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत हुई है और यह भरोसा दिया गया है कि हिसार से किसान चैनल का 8 घंटे का रिले होगा, जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय तथा लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय का सहयोग रहेगा। हिसार को चंडीगढ़ से रेल मार्ग के माध्यम से जोड़ने को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि पूर्व की सरकार में हिसार से हांसी, नारनौंद तथा जींद के रास्ते चंडीगढ़ को जोड़ने की प्रस्ताव दिया गया था, जिसे नॉट फीजिबल बताया गया है, लेकिन हिसार-उकलाना के माध्यम से नरवाना होते हुए चंडीगढ़ की रेल कनेक्टिविटी को लेकर बातचीत चल रही है, जिस पर रिपोर्ट आनी बाकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।