बेटियां भी कम नहीं… गोल्ड मेडल लाकर पानीपत का नाम क्या रोशन

राजनीतिक व समाजिक संस्थाओं ने बेटी का किया जोरदार स्वागत

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। अगर बेटीओ को भी वह हर सुविधा दी जाए जो बेटो को दी जाती है तो बेटी भी अपने माता पिता के साथ शहर का और देश का नाम रोशन करने में कमी नहीं छोड़ती। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है पानीपत की बेटी आकांक्षा ने जिसने मणिपुर में नेशनल जूनियर थांग ता चैंपियनशिप में 70 kg गोल्ड मेडल जीतकर अपने शहर का नहीं पर देश का नाम रोशन किया है। आज उसी बेटी का शहर के प्रमुख समाजसेवी व राजनीतिक दलों ने मिलकर जीटी रोड स्काईलार्क में भव्य स्वागत किया एक विजय जुलूस निकाल कर बेटी का मान बढ़ाया। आकांक्षा ने कहा कि एसडीएम स्कूल की छात्रा है उसे आज गोल्ड मेडल जीतकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब: व्यापारी हत्याकांड में घायल कॉन्स्टेबल मनदीप सिंह की मौत

आकांक्षा ने जीत का श्रेय अपने माता-पिता व कोच को दिया। आकांक्षा ने कहा कि अब है और मेहनत करके देश का नाम रोशन करेगी और देश के नाम पर गोल्ड मेडल हासिल करेगी। वही कोच संदीप ने बताया कि दिन रात मेहनत करके आकांक्षा इस मुकाम तक पहुंची है। स्वागत समारोह में पहुंचे राजनीतिक नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं यह साबित करके दिखाया है बेटी आकांक्षा ने। वहीं उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि वह ऐसे खिलाड़ियों को वह हर सुविधा दें जो उन्हें चाहिए होती है कई बार खिलाड़ी सुविधा ना मिलने के कारण खेल नहीं पाते और वह खेल से वंचित रह जाते हैं इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अजय शर्मा, पवन, पार्षद पति अशोक छाबड़ा कांग्रेश नेता संजय अग्रवाल व सर्व जाति जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत व काफी लोग भव्य विजय जुलूस में शामिल हुए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।