जिसने अपने विवाह की एल्बम श्री हरिमंदर साहिब जी की तस्वीरों से सजाई, उस पर ही मढ़ दिए बेअदबी के आरोप

Bargari Case

कोटकपूरा(सच कहूँ न्यूज)। विवाह की खुशी ही अलग होती है व विवाह के सभी कार्यों को सभी यादगार बनाते हैं। कुछ ऐसा ही किया प्रदीप सिंह निवासी कोटकपूरा ने। उसका विवाह हुआ तो उसने अपने विवाह की तस्वीरों वाली एल्बम को सजाने के लिए अपनी श्रद्धा अनुसार पवित्र धार्मिक स्थान श्री हरिमंदर साहिब की सुंदर तस्वीर को चुना लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी इल्म नहीं था कि जिस सिख धर्म व पवित्र गुरबाणी में उसकी श्रद्धा है, पंजाब पुलिस उसी धर्म के पवित्र श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बेअदबी के आरोप उस पर मढ़ देगी।

प्रदीप के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि प्रदीप सिंह सहित पूरा परिवार ही सिख धर्म सहित सभी धर्मों का दिल से आदर सत्कार करता है। उनके विवाह-शादी व सुख-दु:ख के अन्य कार्य श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के पाठ से ही संपूर्ण होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदीप का विवाह भी श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की पवित्र हजूरी में आनंद कारज के साथ हुआ।

उसका विवाह 26 सिंतबर 2003, गांव ठाड़ा मौड़ जिला फरीदकोट में हुआ, जहां गांव के गुरूद्वारा साहिब में उसके आनंद कारज हुए। उन्होंने बताया कि प्रदीप को सिख धर्म में पूर्ण आस्था है। उसने इस श्रद्धा से ही अपने विवाह की तस्वीरों की एल्बम की शुरूआत में पवित्र गुरू साहिबानों व श्री हरमन्द्र साहिब की तस्वीरें सजाई। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी श्री गुरूद्वारा साहिब की सेवा का मौका मिलता है तो उनका परिवार कभी भी सेवा कार्यों से पीछे नहीं हटता।

उधर बेअदबी के मामले में गिरफ्तार रणजीत सिंह भोला के परिवार की श्रद्धा भी पूर्ण बताई जा रही है। रणजीत सिंह पांच बहन-भाई हैं। जिनके विवाह आनंद कारज के साथ सम्पन्न हुए हैं। रणजीत सिंह का विवाह सन् 2015 में गांव मक्खू जिला फिरोजपुर में हुआ। विवाह की रस्म गांव के गुरूद्वारा साहिब में संपूर्ण हुई।

पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि श्री गुरूद्वारा साहिब में उनकी बेअंत श्रद्धा है। संक्राति हो या अमावस्या या गुरू पर्व, कोई अवसर ऐसा नहीं होता जब वह श्री गुरूद्वारा साहिब में मात्था टेकने न गए हों। उन्होंने यह भी बताया कि घर में कोई भी खुशी का अवसर हो हमेशा ही श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी का पाठ करवाया जाता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप पंजाब पुलिस ने लगाए हैं। हम बेहद दु:खी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे पवित्र ग्रन्थ की बेअदबी करने के बारे में सोच भी नहीं सकते, करना तो दूर की बात है। उन्होंने बेअदबी करने वालों की निंदा करते कहा, ‘‘बेअदबी करने वालों का कुछ भी ना रहे।’’ परिवार ने मांग की कि पुलिस श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी में श्रद्धा रखने वाले डेरा श्रद्धालुओं को झूठे केसों में फंसाने की बजाय असली आरोपियों को पकड़े व उनको सख्त से सख्त सजा दे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।