अमिताभ की जंजीर के प्रदर्शन के 47 साल पूरे

Amitabh Bachchan

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म जंजीर के प्रदर्शन के 47 साल पूरे हो गये हैं। प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म जंजीर अमिताभ बच्चन के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म ने अमिताभ को एंग्री यंग मैन के रूप में पहचान दिलाई और फिर वे एक-एक कर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। फिल्म के 47 साल पूरे होने की खुशी में अमिताभ ने फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है।

Amitabh Bachchan Zanjeer Film

पोस्टर में एंग्री मैन वाली छवि लिए अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म में शेरखान का रोल प्ले करने वाले प्राण भी दिखाई दे रहे हैं।फिल्म का पोस्टर शेयर कर अमिताभ ने लिखा, “जंजीर के 47 साल। गौरतलब है कि वर्ष 1973 में प्रदर्शित जंजीर में अमिताभ बच्चन के अलावा जया बच्चन ,प्राण, अजीत की अहम भूमिकायें थी।”

यह भी पढ़े- और कितने दूर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।