Amritsar: परीक्षा रद्द करवाने के लिए दी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

Amritsar

स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल की घटना, दूसरा छात्र फरार | Amritsar

अमृतसर। फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अमृतसर के एक स्कूल के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। (Amritsar) डीसीपी (जांच) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने मंगलवार को बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 16 सितंबर को स्कूल को उड़ाने की धमकी वाले व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट के साथ शहर की पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान, हमने पाया कि यह संदेश कक्षा 10 के दो छात्र ने भेजा था। छात्र फर्जी आतंक फैलाकर अपनी परीक्षा रद्द करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें: – यूक्रेन ने 6,000 वर्ग किलोमीटर भूभाग को फिर अपने नियंत्रण में लिया : जेलेंस्की

धमकी देने वाले ने खुद को अब्दुल रोजा बताया

भुल्लर ने बताया कि सोमवार की देर शाम इंस्टाग्राम पर आए इस मैसेज में अमृतसर के स्प्रिंग डेल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने खुद को अब्दुल रोजा बताया और 16 सितम्बर को बम से उड़ाने की धमकी का लिखा है। स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधकों ने मामले की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित किया था। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। मैसेज अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था। इसमें लिखा है कि 16 सितंबर को स्कूल में प्लांटेशन ड्राइव है। इसी दिन बम धमाका होगा। बच सको तो बच लो।

दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी

डीसीपी ने बताया कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दोनों छात्रों की पहचान कर ली गई है। स्कूल के इन दोनों छात्रों ने 16 सितम्बर को होने वाले गणित के पेपर को पोस्टपोन करवाने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था, जिसे देर शाम पुलिस ने बेनकाब कर दिया। उन्होंने बताया कि थाना सदर में आपराधिक मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

क्या है मामला | Amritsar

भुल्लर ने बच्चों के परिजनों से अपील की है कि अगर कोई भी बच्चा इस तरह की शरारत करता है तो उसकी सीधे तौर पर जिम्मेदारी उसके परिवार की होगी। स्मार्ट फोन देने से पहले परिजनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका बच्चा इस तरह का कोई कदम न उठाए। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम पर चार से पांच फेक अकाऊंट बना रखे हैं। उन्होंने शहर के सभी स्कूलों से कहा कि अगर किसी भी स्कूल को पुलिस के साइबर एवं ट्रैफिक सेल की जरुरत होगी तो पुलिस स्कूल में सेमिनार करवा सकती है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अमृतसर के डीएवी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी का ऐसा ही मैसेज वायरल हुआ था। इसकी जांच में पता चला था कि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्रों ने आठ सितंबर को प्रिंसिपल को धमकी भरे संदेश भेजे थे। संदेश में स्कूल में गोलियां मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।