मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है अनमोल
अमृतसर। (सच कहूँ न्यूज) पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल अनमोल को विडियो के माध्यम से एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में देखा गया है। (Amritsar News) अनमोल मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस का भाई है। वह पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में पहुंचा हुआ था। यह कार्यक्रम कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हुआ था।
यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई
जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल की विडियो में अनमोल स्टेज पर नजर आ रहा है। इस दौरान वह सेल्फी भी लेता नजर आ रहा है। अनमोल के इन सिंगर्स के साथ नजर आना इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि मूसेवाला के कत्ल के मामले में लगातार कुछ पंजाबी सिंगरों पर सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद से मूसेवाला के माता-पिता भी लगातार ये बात कहते रहे हैं कि उनके बेटे के कत्ल की साजिश में म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग भी शामिल हैं।
अनमोल ने दिया था हत्याकांड को अंजाम
पंजाब पुलिस की जांच में सामने आया था कि सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की साजिश तिहाड़ जेल में बैठकर लॉरेंस ने रची थी। इसके बाद उसके भाई अनमोल और भांजे सचिन ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया। उन्होंने मूसेवाला की रेकी कराई। फिर शूटर्स और उनके लिए हथियारों का इंतजाम किया।
लॉरेंस ने कत्ल से पहले भाई को भारत से बाहर भेजा
लॉरेंस की कोशिश थी कि सचिन और अनमोल मूसेवाला का कत्ल करवाएं, लेकिन उसके बाद इस केस में उनका नाम न आए या फिर पुलिस उन्हें अरेस्ट न करे। भाई को बचाने के लिए लॉरेंस ने मूसेवाला का कत्ल करवाने से पहले भाई अनमोल और भांजे सचिन के फेक पासपोर्ट बनवाए और उन्हें बाहर भेज दिया। इसके बाद 29 मई को मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
नकली पासपोर्ट पर अमेरिका पहुंचा अनमोल
लॉरेंस ने भाई अनमोल और भांजे सचिन थापन को एक साथ हत्या से पहले ही नकली पासपोर्ट पर विदेश भिजवा दिया था। थापन और सचिन पहले नेपाल गए थे। (Amritsar News) वहां से भागे सचिन थापन को तो पुलिस ने अजरबैजान में पकड़ लिया, लेकिन अनमोल दुबई से कीनिया, कीनिया से दुबई और अब अमेरिका पहुंच चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।