फसल खराब होने से परेशान किसानों के लिए राहत का ऐलान

cm-manohar-lal-khattar sachkahoon

अब 12 की बजाय 15 हजार रुपये मुआवजा देगी सरकार

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान

करनाल (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये और 10 हजार रुपए की राशि बढ़ाकर साढ़े 12 हजार रुपये कर दी है। खट्टर ने सोमवार को यहां 263 करोड़ रुपये की लागत से बनी आधुनिक सहकारी चीनी मिल के उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में यह घोषणा की। उन्होंने नीचे के स्लैब में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देशभर में सबसे ज्यादा फसल मुआवजा दे रही है। फिर भी कुछ वर्षों से वृद्धि नहीं हुई थी, इसलिए इसमें वृद्धि की गई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल बीमा जरूर कराएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दो दिन पहले ही घोषणा की है कि दो एकड़ भूमि के किसान को फसल बीमा प्रीमियम नहीं भरना पड़ेगा, वहीं 2 से 5 एकड़ भूमि के किसान को राहत देते हुए आधा प्रीमियम सरकार की तरफ से भरने का निर्णय लिया है। पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को खुद फसल बीमा कराना होगा।

उन्होंने कहा कि करनाल चीनी मिल की क्षमता को 2200 टीसीडीसी से बढ़ाकर 3500 टीसीडीसी कर दिया है। अब करनाल और आसपास के किसानों को गन्ना लेकर कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, यदि मिल को ज्यादा चलाने की जरुरत भी पड़ेगी तो उसे चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गन्ने का रेट देश भर में सबसे ज्यादा है उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि हरियाणा में गन्ने का रेट सर्वाधिक ही रहेगा। उन्होंने चीनी मिल कर्मचारियों को मिलने वाले 25 रुपये धुलाई भत्ते में तत्काल वृद्धि करते हुये इसे 100 रुपये कर दिया।

किसानों नहीं, कुछ लोगों का है आंदोलन

उन्होंने किसान आंदोलन पर कहा कि यह किसानों का नहीं बल्कि कुछ लोगों का आंदोलन है। अगर वे जिद छोड़ दे तो इसका समाधान हो जाएगा। रास्ता रोकने की वजह से जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। अगर जिद छोड़कर बातचीत करें तो समस्या का हल होने में देर नहीं होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।